उप्र : होटल के कमरे में युवक युवती के शव मिले

उप्र : होटल के कमरे में युवक युवती के शव मिले

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 09:52 AM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 09:52 AM IST

संभल (उप्र), 21 जून (भाषा) कोतवाली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात एक होटल के कमरे में एक युवक और एक युवती के शव मिले।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात संभल कोतवाली क्षेत्र के एक होटल के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी की होटल के कमरे में एक युवक और एक युवती संदिग्ध अवस्था में मृत पड़े हुए हैं।

उन्होंने बताया कि शिवम (22) ने पंखे से फांसी लगा ली, जबकि स्वीटी (23) की मृत्यु कुछ जहरीली चीज़ खाने की वजह से हुई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि लड़की संभल के हयात नगर थाना क्षेत्र की थी, जबकि लड़का दिल्ली का रहने वाला था।

भाषा सं राजेन्द्र मनीषा

मनीषा