uttarakhand government decided to close meat and liquor shops

इतने दिनों तक बंद रहेंगी शराब और मांस मटन की दुकानें, इस वजह से राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इतने दिनों तक बंद रहेंगी शराब और मांस मटन की दुकानें! uttarakhand government decided to close meat and liquor shop

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : July 20, 2022/4:32 am IST

देहरादून। close meat and liquor shops: सावन के पावन पर्व पर कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार सख्त हो गए है। कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी मांस मटन की दुकानों और शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिए है।   〈>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<〉

Read More: श्रीलंका ने भारत से जताई मदद की उम्मीद, विपक्षी नेता ने कहा- अगला राष्ट्रपति जो भी बने, मदद करते रहना चाहिए 

close meat and liquor shops: जारी निर्देश के अनुसार 14 जुलाई से 27 जुलाई तक शराब और मांस मटन की दुकानें बंद रहेंगी और आदेशों को सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा गया है। वहीं पुलिसबल भी तैनात रहेगी।

Read More: ब्रिटेन में इतिहास रचने के करीब भारतीय मूल के ऋषि सुनक, प्रधानमंत्री की रेस में बचे सिर्फ दो नेता 

close meat and liquor shops: बता दें क सावन माह में श्रद्धालुओं मंदिर में जल चढ़ाने जाते है। जिससे मार्ग में ​श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो इसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वहीं श्रद्धालुओं को कांवड़ यात्रा के दौरान तलवार, त्रिशूल जैसी चीजों को साथ रखने पर भी रोक लगा दी है।

और भी है बड़ी खबरें…