Rishi Sunak came close to creating history in Britain

ब्रिटेन में इतिहास रचने के करीब भारतीय मूल के ऋषि सुनक, प्रधानमंत्री की रेस में बचे सिर्फ दो नेता

ब्रिटेन में इतिहास रचने के करीब भारतीय मूल के ऋषि सुनक, प्रधानमंत्री की रेस में बचे सिर्फ दो नेता! Rishi Sunak came close to creating history in Britain

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 20, 2022/3:49 am IST

लंदन। Rishi Sunak: ब्रिटेन में के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक मंगलवार को मतदान के एक और कदम आगे बढ़ गए है। उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव के लिए आयोजित चौथे दौर की वोटिंग में धमाकेदार जीत दर्ज की है। केमी बैडेनोच इस दौड़ से बाहर होने वाली नवीनतम उम्मीदवार बन गई हैं। >>*IBC24 News Channel केWhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां Click करें*<< 〉

Read More: आंध्रप्रदेश के 3 ठिकानों पर NIA का छापा, नक्सली कमांडर रामचंद्र की डायरी के आधार पर हुई कार्रवाई 

Rishi Sunak: ऋषि सुनक को चौथे दौर के मतदान में 118 वोट मिले हैं। जो उन्हें बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में अपनी जगह पक्की करने के लिए जरूरी 120 वोट या कंजर्वेटिव पार्टी के एक तिहाई सांसदों से थोड़ा ही कम है। पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बडेनोच 59 वोट पाने के बाद प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हो गई हैं।

Read More: अमेरिकी लड़की के साथ गैंगरेप, ब्लॉग वीडियो बनाने के दौरान दरिंदों में होटल में मिटाई हवस 

Rishi Sunak: बता दें कि सुनक को दूसरे दोर के मतदान में 101 वोट मिले थे। वहीं मोर्डौंट ने पिछले हफ्ते दूसरे वोटिंग राउंड में हासिल 83 में से एक वोट कम हासिल किया। वहीं बैडेनोच अंतिम दौर में 49 के आंकड़े से आगे बढ़े और 58 वोट पर आ गए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers