श्रीलंका ने भारत से जताई मदद की उम्मीद, विपक्षी नेता ने कहा- अगला राष्ट्रपति जो भी बने, मदद करते रहना चाहिए
continue to help Sri Lanka: उन्हें एक समझौते की जरूरत है, फिर हम (भारत) देखेंगे कि हम क्या सहायक भूमिका निभा सकते हैं।''
कोलंबो। श्रीलंका में विपक्ष नेता साजिथ प्रेमदास ने मंगलवार को कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति चाहे जो भी बने लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राजनीतिक दलों को श्रीलंका को आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मदद करते रहना चाहिए।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां Click करें*<< 〉
यह भी पढ़ें: महापौर चुने जाने के बाद पार्षदों में MIC सदस्य बनने की होड़, सभापति के लिए भी शुरू हुई जोड़-तोड़
प्रेमदास की अपील सरकार द्वारा नयी दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक में यह बताए जाने के कुछ घंटे बाद आयी कि श्रीलंका में बुधवार को अपदस्थ राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए भारत श्रीलंका संकट के लिए स्वाभाविक रूप से चिंतित है।
यह भी पढ़ें: पहले बच्चे के साथ किया कुकर्म, फिर कर दी हत्या, शव को आंगन में दफनाया, पुलिस भी देखकर हैरान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ”गेंद श्रीलंका और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पाले में है और वह आपस में चर्चा कर रहे हैं। उन्हें एक समझौते की जरूरत है, फिर हम (भारत) देखेंगे कि हम क्या सहायक भूमिका निभा सकते हैं।”

Facebook



