उत्तराखंड सरकार कोविड उपचार में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को देगी प्रोत्साहन राशि

उत्तराखंड सरकार कोविड उपचार में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को देगी प्रोत्साहन राशि

उत्तराखंड सरकार कोविड उपचार में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को देगी प्रोत्साहन राशि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: May 10, 2021 1:29 pm IST

देहरादून, 10 मई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कोविड से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी पूरी तन्मयता के साथ कोविड मरीजों के उपचार में जुटे हैं जिन पर हम सभी को गर्व है।

रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के उपचार में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कितनी राशि दी जाएगी, इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे इन कर्मियों के हौसले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

प्रदेश में कोविड की रोकथाम और मरीजों के उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ने का जनता को भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों से अस्पतालों में किसी भी स्रोत से नए चिकित्सकों की तैनाती करने का निर्देश दिया तथा कहा कि इसके लिए सरकार पूरा धन उपलब्ध करवाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीके की तीन लाख से अधिक खुराक उत्तराखंड को उपलब्ध हो चुकी हैं और आगे भी खुराक समय पर मंगवाने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण अभियान में अब कोई अवरोध नहीं आने दिया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण से ही कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने एमबीपीजी कालेज में पहुंचकर हल्द्वानी में 18—44 आयुवर्ग के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की । इसके बाद मिनी स्टेडियम पहुंचकर वहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण और फिर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और उसके परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।

भाषा दीप्ति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में