उत्तराखंड हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख देने का किया ऐलान, 14 लोगों की गई है जान
उत्तराखंड हादसा: प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की
Uttarakhand PM announces 2 lakh ex-gratia : नई दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मंगलवार को घोषणा की।
उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर सोमवार देर रात एक वाहन के गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार 14 बारातियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं।
पढ़ें- ‘इनविज़िबल वुमन’ में नजर आएंगी ईशा देओल.. सीरीज में सुनील शेट्टी के साथ इन कलाकारों ने किया है काम
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजन के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।’’
पढ़ें- 100 रुपए दैनिक SIP योजना लोगों के लिए साबित होगी किफायती, स्कीम में टाटा के साथ ये बैंक भी हैं शामिल
कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’ हादसा उस समय हुआ जब वे लोग टनकपुर में एक विवाह समारोह में शिरकत कर डांडा ककनाई गांव लौट रहे थे।
पढ़ें- बारातियों से भरी एसयूवी की ट्रक से भीषण टक्कर.. हादसे में 4 की मौत, 7 घायल

Facebook



