उत्तराखंड: जोरावर ट्रेल बाइक रैली का समापन

उत्तराखंड: जोरावर ट्रेल बाइक रैली का समापन

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 10:35 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 10:35 PM IST

पिथौरागढ़, 17 जून (भाषा) भारतीय सेना की पंचशूल ब्रिगेड द्वारा प्रबंधित जोरावर ट्रेल बाइक रैली और आठ दिवसीय साहसिक कार्यक्रम का मंगलवार को यहां हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हो गया।

यहां सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बड़ी संख्या में खिलाड़ी तथा सेना एवं जिला प्रशासन के अधिकारी इस समापन समारोह के साक्षी बने।

इस कार्यक्रम का नाम जोरावर सिंह (1786-1841) के नाम पर रखा गया है जो डोगरा साम्राज्य के संस्थापक गुलाब सिंह के एक सैन्य जनरल थे।

सिंह को लद्दाख, तिब्बत और बाल्टिस्तान के राज्यों पर जीत में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है।

सेना के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बाइक रैली 19वीं सदी में जोरावर सिंह के सैन्य अभियानों से जुड़ी जगहों से गुजरी। इन स्थानों में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब, काली माता मंदिर, ओम पर्वत, पुराना लिपुलेख दर्रा, आदि कैलाश और पार्वती कुंड शामिल हैं।’’

इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर भारत क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजेंद्र राय मौजूद थे।

रैली में चार महिलाओं समेत सेना के 23 बाइक सवारों ने हिस्सा लिया।

भाषा सं दीप्ति सुरभि

सुरभि