BARC Recruitment 2023: BARC में 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Vacancy in Atomic Energy Department of BARC टेक्निकल ऑफिसर समेत ट्रेनी के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

BARC Recruitment 2023: BARC में 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Vacancy in Atomic Energy Department of BARC

Modified Date: April 23, 2023 / 03:50 pm IST
Published Date: April 23, 2023 3:50 pm IST

Vacancy in Atomic Energy Department of BARC : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर का एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट सीधी भर्ती व प्रशिक्षण योजना के माध्यम से अपनी घटक इकाइयों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इसका भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक टेक्निकल ऑफिसर समेत ट्रेनी के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी।

Read more: RCB vs RR : राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी चुनी, हरी जर्सी में उतरी विराट कोहली की सेना 

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 24 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है, जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे इस आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई 2023 तय की गई है।

 ⁠

इस भर्ती अभियान के तहत डायरेक्ट भर्ती के जरिए 212 टेक्निकल ऑफिसर और ट्रेनिंग स्कीम (स्टाइपेंडरी ट्रेनी) के तहत 4162 ट्रेनी के पदों को भरा जाएगा।

BARC Recruitment 2023

वैकेंसी डिटेल

टेक्निकल ऑफिसर/सी: 181 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट/बी: 7 पद
टेक्नीशियन/बी: 24 पद

ट्रेनिंग स्कीम (स्टाइपेंडरी ट्रेनी)

कैटेगरी I: 1216 पद
कैटेगरी II: 2946 पद

Read more: EPFO: घर बैठे बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं PF बैलेंस चेक, यहां जानें पूरा प्रोसेस 

आवेदन शुल्क

Vacancy in Atomic Energy Department of BARC : इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए टेक्निकल ऑफिसर/सी के पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, साइंटिफिक असिस्टेंट/बी के लिए 150 रुपये और टेक्नीशियन/बी के लिए 100 रुपये है। वहीं, स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी I के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 150 रुपये है और कैटेगरी II के लिए 100 रुपये देने होंगे।

जानें कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को 24 अप्रैल से barconlineexam.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में