छोटे बच्चों की माताओं को टीका लगाना प्राथमिकता: ममता बनर्जी

छोटे बच्चों की माताओं को टीका लगाना प्राथमिकता: ममता बनर्जी

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

कोलकाता, 23 जून (भाषा) कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की चेतावनी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि टीकाकरण में उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बृहस्पतिवार से प्रतिदिन कम से कम चार लाख लोगों को टीका देना शुरू करेगी।

बनर्जी ने कहा, “हम तीसरी लहर को महत्व दे रहे हैं। दूसरी लहर ने संक्रमण की संख्या बढ़ा दी है। हमने तत्काल जन्मे बच्चों से लेकर 12 साल तक की आयु के बच्चों की माताओं को टीके लगाने को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों को उनकी मां से संक्रमण न हो।”

भाषा यश वैभव

वैभव