शराब खरीदने से पहले दिखाना होगा वैक्सीन सर्टिफिकेट और आधार कार्ड, यहां नया आदेश जारी
जिला प्रशासन ने कोरोना नियमों को खख्ती से लागू करने के साथ ही अब शराब खरीदने वालों के लिए चौंकाने वाला नियम को लागू किया है।
Aadhar card mandatory for buying liquor
नई दिल्ली। शराब खरीदने के लिए जा रहे हैं तो अपने साथ ये दस्तावेज जरूर रख ले। वरना आपको खाली हाथ लौटना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने कोरोना नियमों को खख्ती से लागू करने के साथ ही अब शराब खरीदने वालों के लिए चौंकाने वाला नियम को लागू किया है।
Read More News : चप्पल पहनकर भगवान शंकर और नंदी के बीच से गुजरी एक्ट्रेस, तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल
दरअसल अब आपको शराब खरीदने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इसके साथ ही आधार कार्ड भी पेश करना होगा। जिसके बाद ही आपको शराब दिया जाएगा। तामिलनाडु के एक जिले में शराब खरीदने के लिए यह शर्तें लागू की गई हैं।
Read More News : शास्त्रों का ज्ञान ले रहा है एक तोता, रोजाना अटेंड करता है संस्कृत की क्लास, कभी बंक नहीं करता क्लास
यहां नीलगिरी जिले में अगर कोई शराब खरीदने की इच्छा रखता है तो उसे वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी होगी, और ठेके पर टीकाकरण का फाइनल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जिले के अधिकारियों ने राज्य के द्वारा संचालित TASMAC आउटलेट्स से शराब खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही ग्राहकों को आधार कार्ड भी दिखाना होगा। दोनों का मिलान करने के बाद ही शराब दिया जाएगा।
Read More News : ससुर के छेड़छाड़ से परेशान पत्नी चली गई मायके, तो पति ने कर ली दूसरी शादी, ससुराल वालों से लिए 40 लाख दहेज

Facebook



