वैष्णोदेवी मंदिर बोर्ड आपदा प्रबंधन छद्म अभ्यास करेगा

वैष्णोदेवी मंदिर बोर्ड आपदा प्रबंधन छद्म अभ्यास करेगा

  •  
  • Publish Date - July 3, 2021 / 07:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

जम्मू, तीन जुलाई (भाषा) वैष्णोदेवी मंदिर बोर्ड किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम को तैयार करने को लेकर नियमित रूप से छद्म अभ्यास करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्री माता वैष्णोदेवी मंदिर बोर्ड की एक बैठक में कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रमेश कुमार ने यह निर्णय लिया। बैठक का मक़सद सालाना तीर्थयात्रा के लिए आपदा संबंधी पहलुओं समेत विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करना था।

बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि यह छद्म अभ्यास (मॉक ड्रिल) रोजाना किया जाए, ताकि आपदा प्रबंधन टीम समेत इसमें शामिल अन्य पक्ष किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार हो सकें।

भाषा स्नेहा सुभाष

सुभाष