2 New Vande Bharat For Rajasthan: इन दो रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत, यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले, रेलवे ने बनाया नया प्लान

2 New Vande Bharat For Rajasthan: रेलवे जल्द ही बीकानेर और जयपुर से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है।

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 05:16 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 05:16 PM IST

2 New Vande Bharat For Rajasthan/ image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • रेलवे जल्द ही बीकानेर और जयपुर से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है।
  • बीकानेर से दिल्ली और जयपुर से जोधपुर के बीच ये ट्रेनें चलेंगी।
  • खासतौर पर बीकानेर को पहली बार सीधी वंदे भारत सेवा से दिल्ली से जोड़ा जाएगा।

नई दिल्ली: 2 New Vande Bharat For Rajasthan: देश के कई शहरों में वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। कई शहरों में अभी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होना अभी बाकी है। ऐसे में अब उत्तर पश्चिम रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे जल्द ही बीकानेर और जयपुर से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है। बीकानेर से दिल्ली और जयपुर से जोधपुर के बीच ये ट्रेनें चलेंगी, जिससे यात्रियों को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिल जाएगा। खासतौर पर बीकानेर को पहली बार सीधी वंदे भारत सेवा से दिल्ली से जोड़ा जाएगा, जिससे सफर का समय घटकर मात्र 6 घंटे 20 मिनट रह जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के लिए अस्थायी समय सारिणी भी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें: Minor gangraped: दुकान में घुसकर नाबालिग से हैवानियत, 5 आरोपियों ने बारी-बारी किया दुष्कर्म

राजस्थान के इन रूटों पर चलेंगी वंदे भारत ट्रेनें

2 New Vande Bharat For Rajasthan: एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:55 बजे बीकानेर से रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह शाम 4:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन चूरू-रतनगढ़-लोहारू के रास्ते अपनी यात्रा करेगी।

इस नई ट्रेन से यात्रा का समय 90 मिनट तक कम हो जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस का मकसद यात्रियों को ऐसी सुविधा देना है जिससे वे एक ही दिन में यात्रा करके वापस लौट सकें।

यह भी पढ़ें: Ambikapur Road Accident: दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत 

क्या है जयपुर और जोधपुर के बीच वंदे भारत का प्लान

2 New Vande Bharat For Rajasthan: इसी तरह, जयपुर और जोधपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, रेलवे प्रशासन अभी यह तय कर रहा है कि यह ट्रेन जोधपुर-नई दिल्ली होते हुए जयपुर से गुजरेगी या सीधे जयपुर से जोधपुर जाएगी। यह योजना अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ये दोनों ट्रेनें जल्द ही पटरियों पर दौड़ेंगी। फिलहाल, जयपुर-उदयपुर, अजमेर- दिल्ली, भगत की कोठी-साबरमती और उदयपुर-आगरा कैंट रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है।