Delhi News: राजधानी में अब इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, बूंद-बूंद ईंधन के लिए तरसेंगे वाहन मालिक, इस वजह से सरकार ने किया ऐलान

राजधानी में अब इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, बूंद-बूंद ईंधन के लिए तरसेंगे वाहन मालिक, Vehicles older than 15 years will not get petrol in Delhi

Delhi News: राजधानी में अब इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, बूंद-बूंद ईंधन के लिए तरसेंगे वाहन मालिक, इस वजह से सरकार ने किया ऐलान

Petrol Diesel Price 08 November 2025: पेट्रोल 82 और डीजल 78 रुपए लीटर, महंगाई की मार झेल रही जनता को बड़ी राहत? Image: File

Modified Date: March 2, 2025 / 02:06 pm IST
Published Date: March 2, 2025 6:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • सरकार ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए यह फैसला लिया है
  • यह प्रतिबंध केवल 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर है।

नई दिल्लीः Petrol in Delhi अगर देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और आपके पास 15 साल पुराना वाहन है तो अब आपकी परेशानी बढ़ सकती है। आपको पंपों पर अब ईंधन नहीं मिलेगा। सरकार इसके लिए एक टीम भी गठित कर रही है, जो इन वाहनों की निगरानी करेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है।

Read More : Meenal choubey ke Beta ka Video Viral: मम्मी हमारी महापौर है! मेयर मीनल चौबे के बेटे का वीडियो हुआ वायरल, सड़क पर कर रहा था ये काम, देखें वीडियो

Petrol in Delhi दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को एक बैठक की। बैठक में पुराने वाहनों पर प्रतिबंध, अनिवार्य एंटी-स्मॉग उपाय और इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन में बदलाव सहित प्रमुख नीतिगत निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक के बाद सिरसा ने कहा, “हम पेट्रोल पंपों पर गैजेट लगा रहे हैं जो 15 साल से ज़्यादा पुराने वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें कोई ईंधन नहीं दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस फ़ैसले के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को सूचित करेगी। पुराने वाहनों को ईंधन की आपूर्ति को प्रतिबंधित करने के अलावा, सिरसा ने घोषणा की कि राजधानी में सभी ऊंची इमारतों, होटलों और वाणिज्यिक परिसरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य है।

 ⁠

Read More : Petrol Diesel Price News Today: 5.31 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल भी हुआ सस्ता, त्योहार से पहले आम जनता को मिली बड़ी राहत

Petrol in Delhi इसके अलावा, उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 90 प्रतिशत सार्वजनिक सीएनजी बसों को दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा और उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जो सरकार के स्वच्छ और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन की दिशा में उठाए गए कदम का हिस्सा है। यह घोषणाएं शहर के निवासियों के लिए एक बड़ी चुनौती वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के व्यापक प्रयासों के हिस्से के रूप में की गई हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।