पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवास मामले में फैसला सुरक्षित

पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवास मामले में फैसला सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रांची, 15 सितंबर (भाषा) झारखंड के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह व विधायक नवीन जायसवाल के आवास खाली करने के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने बहस पूरी होने के बाद मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और वह अपना फैसला तीस सितंबर को सुनाएगा।

न्यायमूर्ति राजेश शंकर की पीठ के समक्ष इस मामले में राज्य सरकार की बहस पूरी होने के बाद पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस में सभी कानून प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। इसमें कोई त्रुटि नहीं है। ये लोग जनप्रतिनिधि हैं, ऐसे में जिस आवास में रह रहे हैं, उसमें रहने की मांग करना गलत है। सरकार की ओर से इनको आवास की सुविधा दी जा रही है।

भाषा इन्दु अर्पणा

अर्पणा