RSS के दिग्गज नेता का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Madan Das Devi passed away : संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का सोमवार सुबह निधन हो गया। मदन दास देवी ने 81 साल की उम्र में बेंगलुरु में

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 11:11 AM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 11:11 AM IST

नई दिल्ली : Madan Das Devi passed away: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का सोमवार सुबह निधन हो गया। मदन दास देवी ने 81 साल की उम्र में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदन दास देवी के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला।

यह भी पढ़ें : सावन का तीसरा सोमवार आज, ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंजा कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर 

मदन दास देवी संभाल चुके थे कई दायित्व

Madan Das Devi passed away:  बताया जा रहा है कि मदन दास देवी का सुबह 5 बजे बेंगलुरु में निधन हुआ। मदन दास संघ और ABVP में कई पदों पर रहे हैं। वे ABVP के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और संघ के सह-सरकार्यवाह के दायित्व पर रह चुके हैं। मदन दास देवी के पार्थिव शरीर को 24 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक बेंगलुरु स्थित आरएसएस कार्यालय केशवकृपा में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पुणे में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Preetpal Belchandan Arrested: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन गिरफ्तार, करोड़ों रुपए गबन का है आरोप

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Madan Das Devi passed away: पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला, शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें