महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चन्द्रा निलंबित

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चन्द्रा निलंबित

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 12:12 AM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 12:12 AM IST

जयपुर, 28 मार्च (भाषा) महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के कुलपति प्रो. रमेश चन्द्रा को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। राजभवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को आदेश जारी कर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के कुलपति प्रो. रमेश चंद्रा को राज्य सरकार के परामर्श से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

राज्यपाल ने प्रो. चंद्रा के खिलाफ संभागीय आयुक्त भरतपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित किया है। संभागीय आयुक्त द्वारा प्रथम दृष्टया उनके विरुद्ध आरोप प्रमाणित पाये गये।

एक अन्य बयान के अनुसार बागडे ने एक कार्यक्रम में ‘हेल्थकेयर पायनियर्स ऑफ राजस्थान’ कॉफी बुक का लोकार्पण किया।

उन्होंने इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से महती कार्य करने वालों का अभिनंदन किया और कहा कि चिकित्सक मानवता की सेवा के लिए सेवा भाव रखते हुए कार्य करें। उन्होंने राज्य को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी बनाने का भी आह्वान किया।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना