उपराष्ट्रपति धनखड़ और राज्यपाल मिश्र ने शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित की

उपराष्ट्रपति धनखड़ और राज्यपाल मिश्र ने शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित की

  •  
  • Publish Date - October 23, 2023 / 06:57 PM IST,
    Updated On - October 23, 2023 / 06:57 PM IST

जयपुर, 23 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल कलराज मिश्र और अन्य नेताओं ने सोमवार को यहां पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के जन्मशताब्दी दिवस समारोह में भाग लिया और पुष्पांजलि अर्पित की।

विद्याधर नगर स्थित ‘भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल’ में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।

धनखड़ और मिश्र स्टेडियम पहुंचे जहां शेखावत के परिवार द्वारा एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया था। उन्होंने शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित की।

समारोह में शेखावत के दामाद और विद्याधर नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नरपत सिंह राजवी व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

राजसमंद से सांसद सदस्य दीया कुमारी भी समारोह में शामिल हुईं। पार्टी ने सांसद को विद्याधर नगर सीट से टिकट दिया है, जबकि राजवी को चित्तौड़गढ़ सीट से उतारा है।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी