नई दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) । उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक ऐसे निस्वार्थ नेता थे, जिन्होंने देश की राजनीति को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें- बरगी बांध स्थित जल विद्युत प्लांट का मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया
राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू को उद्धृत करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘ पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वह निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले और स्वप्नदर्शी नेता थे जिन्होंने भारत की राजनीति को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अपनी सादगी और दूसरों के प्रति करुणा के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।’’
ये भी पढ़ें- चीन के यान ने धरती पर भेजी चांद की रंगीन तस्वीरें, सतह से नमूने लेकर पृथ्वी
प्रसाद का जन्म 1884 में बिहार में हुआ था और वह महात्मा गांधी के बेहद करीबी सहयोगी थे। आजादी के बाद वह भारत के पहले राष्ट्रपति बने। उन्होंने संविधान सभा का भी नेतृत्व किया था। वहीं वह देश के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनका कार्यकाल एक बार से ज्यादा का रहा। वह राष्ट्रपति के पद पर 1950-62 के बीच आसीन रहे।