ओडिशा की पहली यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंचे उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

Ads

ओडिशा की पहली यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंचे उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 10:10 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 10:10 AM IST

भुवनेश्वर, 23 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन शुक्रवार को ओडिशा की अपनी पहली यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंचे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि राधाकृष्णन सुबह करीब साढ़े आठ बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और सड़क मार्ग से कटक के लिए रवाना हो गए। हवाई अड्डे पर राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने उनका स्वागत किया।

वह कटक में नेताजी जन्मस्थान संग्रहालय का दौरा करेंगे और महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

उपराष्ट्रपति संग्रहालय परिसर के पास स्थित एक जिला सांस्कृतिक भवन का भी उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि राधाकृष्णन दोपहर के भोजन के लिए भुवनेश्वर लौटेंगे और अपराह्न करीब दो बजे कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव