Thar Roxx Star Edition Launched: लॉन्च हुआ Thar Roxx Star Edition,पहली झलक में दिखा दमदार लुक, जानिए इनके ये स्पेशल फीचर्स जो इसे बनाते हैं सबसे खास

Ads

Thar Roxx Star Edition Launched: Mahindra Thar Roxx Star Edition लॉन्च हो गया है। यह नया वर्जन बेहतर लुक, अपडेटेड फीचर्स और कई खास खूबियों के साथ आता है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो अपनी एसयूवी में स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 12:55 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 12:56 PM IST

(Mahindra Thar Roxx Star Edition Launched/ Image Credit: Mahindra)

HIGHLIGHTS
  • महिंद्रा ने लॉन्च किया Thar Roxx Star Edition
  • कीमत: ₹16.85 लाख से शुरू (एक्स-शोरूम)
  • नया स्पेशल कलर: सिट्रिन येलो

नई दिल्ली: Thar Roxx Star Edition Launched महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय थार रॉक्स एसयूवी का नया स्टार एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल लुक और फीचर्स के मामले में पहले से बेहतर है और कई खास खूबियों के साथ आता है। स्टार एडिशन उन लोगों के लिए खास है जो अपनी एसयूवी में स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं।

नए वेरिएंट और कलर ऑप्शन (Color Option)

नए Mahindra Thar Roxx Star Edition में 3 वेरिएंट पेट्रोल मैनुअल RWD जिसकी कीमत 16.85 लाख रुपये, पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD की कीमत 17.85 लाख रुपये और डीजल मैन्युअल RWD की कीमत 18.35 लाख रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें एक नया और स्पेशल कलर ‘सिट्रिन येलो’ पेश किया गया है। इसके साथ ही टैंगो रेड, स्टील्थ ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट रंग भी मौजूद हैं। यह नए रंग स्टार एडिशन को स्पोर्टी और यूनिक लुक देता है।

ऑल-ब्लैक इंटीरियर और फीचर्स (All-black Interior and Features)

Mahindra Thar Roxx Star Edition के इंटीरियर में पूरी तरह ब्लैक थीम और ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके साथ ही कार में फुल एलईडी लाइटिंग, डुअल 10.25-इंच टचस्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर हारमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस (Engine and Performance)

स्टार एडिशन में इंजन वही है जो स्टैंडर्ड थार रॉक्स में है। पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर इंजन है जो 130 किलोवाट की शक्ति और 380 एनएम टॉर्क देता है। डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन है, जो 111.9 किलोवाट और 330 एनएम टॉर्क देता है। महिंद्रा स्टार एडिशन केवल RWD मॉडल में उपलब्ध है, 4×4 विकल्प नहीं है।

कीमत और वैल्यू (Price and Value)

Mahindra Thar Roxx Star Edition की कीमत पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के लिए 16.85 लाख रुपये से शुरू होती है। ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.35 लाख रुपये में मिलता है। AX7L टॉप-स्पेक वेरिएंट पर आधारित होने के बावजूद स्टार एडिशन की कीमत काफी आकर्षक है और यह स्टाइल और विशिष्टता को प्राथमिकता देने वाले ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प है।

इन्हें भी पढ़ें:

Mahindra Thar Roxx Star Edition की कीमत कितनी है?

पेट्रोल मैनुअल RWD: ₹16.85 लाख, पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD: ₹17.85 लाख, डीजल मैनुअल RWD: ₹18.35 लाख (एक्स-शोरूम)।

स्टार एडिशन में कौन-कौन से नए रंग उपलब्ध हैं?

स्टार एडिशन में नए सिट्रिन येलो, टैंगो रेड, स्टील्थ ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट कलर विकल्प हैं।

कार के इंटीरियर और फीचर्स में क्या खास है?

ऑल-ब्लैक इंटीरियर, 10.25 इंच डुअल टचस्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 360° कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर हारमन कार्डन साउंड सिस्टम।

इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी?

पेट्रोल: 2 लीटर, 130 किलोवाट, 380 एनएम टॉर्क। डीजल: 2.2 लीटर, 111.9 किलोवाट, 330 एनएम टॉर्क। केवल RWD वेरिएंट उपलब्ध।