मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मुंबई में मलाड रेलवे स्टेशन पर एक प्रोफेसर की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के मामले में 27 वर्षीय आरोपी को वारदात के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
बोरीवली जीआरपी के अनुसार, शनिवार शाम हुई हत्या के सिलसिले में आरोपी ओमकार एकनाथ शिंदे को पश्चिमी उपनगर के कुरार इलाके से पकड़ा गया।
अधिकारी ने बताया कि एनएम कॉलेज के प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह और शिंदे के बीच लोकल ट्रेन से उतरते समय मामूली कहासुनी हुई, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया।
धातु पॉलिश का काम करने वाले मजदूर शिंदे ने मलाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर सिंह के पेट में चाकू घोंप दिया और उन्हें खून से लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी के अनुसार, आरोपी स्टेशन पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि शिंदे को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल