ललित मोदी ने ‘सबसे बड़े भगोड़े’ वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगी

ललित मोदी ने 'सबसे बड़े भगोड़े' वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगी

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 05:08 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 05:08 PM IST

लंदन, 29 दिसंबर (भाषा) वित्तीय फर्जीवाड़े में वांछित आईपीएल संस्थापक ललित मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खुद को और विजय माल्या को भारत के ‘‘दो सबसे बड़े भगोड़े’’ कहने के लिए माफी मांगी और कहा कि उनके बयान को ‘‘गलत समझा गया।’

लंदन में माल्या के 70वें जन्मदिन के समारोह के एक वीडियो में, जिसे अब हटा दिया गया है, ललित मोदी ने मजाक में दोनों को भारत के ‘दो सबसे बड़े भगोड़े’ बताया था।

माफी मांगते हुए ललित मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, खासकर भारत सरकार की, जिसके प्रति मेरे मन में सर्वोच्च सम्मान और आदर है, तो मैं माफी मांगता हूं।’

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक कमिश्नर ललित मोदी ने कहा, ‘बयान को गलत समझा गया और ऐसा कोई इरादा नहीं था, जैसा कहा गया।’

भारत द्वारा ललित मोदी और माल्या सहित अन्य भगोड़ों को विदेश से वापस लाकर देश में कानून का सामना कराने की प्रतिबद्धता जताने के कुछ दिनों बाद यह माफी आई है।

ललित मोदी और माल्या दोनों भारत में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं।

ललित मोदी को भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा धन शोधन में कथित संलिप्तता और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 के उल्लंघन के आरोप में वांछित घोषित किया गया है।

माल्या भी भारत में किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए कर्ज के संबंध में धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों में वांछित है।

माल्या ब्रिटेन में जमानत पर है। वह एक ‘गोपनीय’ कानूनी मामले के निपटारे तक प्रत्यर्पण से इनकार कर रहा है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह शरण को लेकर आवेदन से संबंधित है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप