नोएडा में शातिर अपराधी गिरफ्तार

नोएडा में शातिर अपराधी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नोएडा, दो अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीखित ने बताया कि गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने मामूरा गांव के पास से अपराधी धीरज उर्फ प्लांट को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इस अपराधी पर बलवा, मारपीट करने, मादक पदार्थ बेचने सहित विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा सं

पवनेश देवेंद्र

देवेंद्र