नोएडा से शातिर बदमाश गिरफ्तार, 17 एटीएम कार्ड बरामद
नोएडा से शातिर बदमाश गिरफ्तार, 17 एटीएम कार्ड बरामद
नोएडा (उप्र),11मार्च (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करके उसके पास से 17 एटीएम कार्ड, तीन कैमरे, एक टीवी तथा 15 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 2 के पास से त्रिभुवन नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 17 एटीएम कार्ड, तीन कैमरे, एक एलईडी टीवी तथा 15 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया, कि वह एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले सीधे- साधे लोगों की सहायता करने के बहाने धोखाधड़ी से उनका एटीएम कार्ड हासिल कर लेता है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश ने सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसे निकालने की बात स्वीकार की है।
भाषा सं शोभना
शोभना

Facebook



