Video : 24 वर्षीय डॉक्टर युवती को घर से जबरन उठा ले गई 50 लोगों की भीड़, वीडियो देख ​दहल उठेगा दिल

forcibly took away a 24-year-old girl: सोशल मीडिया पर इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस मामले में स्थानीय मीडिया की तरफ से बताया है कि पुलिस द्वारा एक घंटे के ऑपरेशन के बाद उसे बचाया जा सका है।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2022 / 04:07 PM IST,
    Updated On - December 10, 2022 / 04:12 PM IST

forcibly took away a 24-year-old girl:

forcibly took away a 24-year-old girl: हैदराबाद। तेलंगाना में कल करीब 50 लोगों की भीड़ जबरन एक घर में घुस गई और 24 वर्षीय एक महिला का अपहरण कर लिया, जो कथित रूप से एक डॉक्टर बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस मामले में स्थानीय मीडिया की तरफ से बताया है कि पुलिस द्वारा एक घंटे के ऑपरेशन के बाद उसे बचाया जा सका है।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 202 रन पर आउट कर पहली पारी में 79 रन की बढ़त ली

दरअसल, तेलंगाना में हैदराबाद के पास रंगा रेड्डी जिले के आदिबाटला गांव में महिला को उसके ही घर से अपहरण किया गया, महिला के माता-पिता ने का आरोप है कि लगभग 100 युवक उनके घर में घुस आए और उनकी बेटी वैशाली को जबरन उठा ले गए। वीडियो में कम से कम 30 लोगों को देखा जा सकता है, जो घर में तोड़फोड़ कर रहे हैं, कार की खिड़कियां तोड़ रहे हैं और एक व्यक्ति को घर से बाहर खींच कर लाठियों और डंडों से पीट रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे का स्कोर

forcibly took away a 24-year-old girl: मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों से बात कर उनसे जानकारी ली है, निश्चय ही यह एक गंभीर अपराध है। आगे के घटनाक्रम की जानकारी हम बाद में देंगे, हमने धमकी देने से संबंधित आईपीसी की धारा 307 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, मामले की जांच चल रही है”