Hardik Pandya's wife Natasha with Disha Patani's ex-boyfriend
मुंबई: Hardik Pandya’s wife Natasha with Disha Patani’s ex-boyfriend तलाक की अटकलों के बीच हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा को आज अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ देखा गया है। अलेक्जेंडर एलेक्स भी सर्बिया से हैं और एक जिम ट्रेनर और दिशा पटानी के पूर्व बॉयफ्रेंड हैं। किसी के जीवन में इन जिम ट्रेनर की एंट्री से चीजें हमेशा गड़बड़ और जटिल हो जाती हैं।
This one is quick. Amid speculations of her divorce #NatasaStankovic , wife of #HardikPandya was spotted today with Aleksandar Alex. Aleksandar Alex is also from Serbia and is a Gym Trainer and rumoured ex bf of Disha Patani. Things always get messy and complicated with the entry… pic.twitter.com/6rsGEBQncO
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) May 25, 2024
आपको बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविच से तलाक ले रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों की ओर से इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस बीच हार्दिक की पत्नी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसके बाद इन कयासों को और हवा मिल गई है।
Hardik Pandya Natasa Divorce Reason दरअसल हार्दिक पांड्या से अनबन की खबरों के बीच नताशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिनपर फैंस की नजरें टिक गईं। एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या ने तलाक की अफवाहों पर तो कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने दिन का अपडेट जरूर दे दिया है। वह फैंस को सेल्फ केयर के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं।