सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ, सार्वजनिक जीवन में शुचिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा

सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ, सार्वजनिक जीवन में शुचिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा

  •  
  • Publish Date - October 31, 2022 / 09:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार से शुरू हो गया और इसके तहत सार्वजनिक जीवन में शुचिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। एक अधिकारिक बयान में यह कहा गया है।

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) हर साल उस हफ्ते सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है, जिसमें अक्टूबर महीने की 31 तारीख पड़ती है। इसी दिन देश के प्रथम गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है।

इस साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से छह नवंबर तक मनाया जा रहा है और इसकी थीम ‘एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ रखा गया है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत, सीवीसी तीन नवंबर को विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने की उम्मीद है।’’

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश