Reported By: Akash rao madne
,Durg Murder News, image source: ibc24
Durg News: दुर्ग जिले में हत्या का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने जांच उपरांत अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। (Durg Murder News) तो वहीं अन्य की तलाश कर रही है।
दुर्ग सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में पाया कि मृतक युवक ऋषि निर्मलकर की कुछ दिन पूर्व अपहरण के बाद दुर्ग के सराफा बाजार स्थित 36 इन होटल के एक कमरे में जमकर मारपीट की गई थी। मारपीट के दो दिन तक युवक को कुछ नहीं हुआ लेकिन उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। (Durg Murder News) जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर और सिर पर गंभीर चोट के साक्ष्य मिले। जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। (Durg Murder News) बताया जा रहा है कि मृतक को मालवीय नगर चौक पर उसके पूर्व परिचित साथियों ने मिलने बुलाया। जहां से उसे कार में अपहरण कर होटल ले गए। होटल में मैनेजर मेजर सिंग सागर, प्रशांत राव सहित अन्य लोगों ने पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट की थी।
मारपीट होने के बाद युवक ऋषि अपने घर चला गया, परिजनों ने उसके चेहरे पर चोट के निशान देख कर पूछा तो युवक ने दोस्तो के द्वारा मारपीट की बात बताई थी,लेकिन दो दिन बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिस पर से उसे भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (Durg Murder News) पुलिस ने मामले में एक आरोपी प्रशांत राव को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं आरोपी मेजर सिंह सागर सहित अन्य फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस लगातार उनकी पता साजी में लगी हुई है, बता दें कि मेजर सिंह सागर NSUI का पदाधिकारी है और भिलाई के कांग्रेसी नेता का समर्थक बताया जा रहा है। (Durg Murder News) पुलिस ने इस मामले में अपराध तो दर्ज किया लेकिन ऑनलाइन FIR को केस सेंसेटिव रखा है, जिसके पीछे आरोपियों के सतर्क ना होने का कारण बताया जा रहा है। अब देखना होगा इस हत्या के अन्य आरोपियों तक पुलिस कब तक पहुंचती है।