उत्तरकाशी, 15 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तहसील में सोमवार को एक व्यक्ति भालू से डरकर भागते समय एक पहाड़ी से गिरकर घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बयाना गांव का रहने वाला दिनेश लाल दोपहर को जंगल में लकड़ी लेने गया था, जहां उसे अचानक एक भालू दिखाई दिया। अधिकारियों ने बताया कि भालू से घबराकर दिनेश लाल पहाड़ी को ओर भागा लेकिन उससे गिरने से वह घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि दिनेश लाल के परिजन उसे जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
भाषा सं दीप्ति अमित
अमित