CAA को लेकर दिल्ली में दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन, हेड कॉन्सटेबल की मौत, डीसीपी घायल, गाड़ियों में लगाई आग

CAA को लेकर दिल्ली में दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन, हेड कॉन्सटेबल की मौत, डीसीपी घायल, गाड़ियों में लगाई आग

  •  
  • Publish Date - February 24, 2020 / 12:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आज दिल्ली में दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन हुए।प्रदर्शनकारियों को काबू करने के दौरान पुलिस पर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतनलाल की मौत हो गई। जबकि डीसीपी अमित शर्मा के घायल होने की खबर है।

Read More News:  राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू, अभिभाषण में सरकार की बड़ी…
जानकारी के अनुसार भजनपुरा में आज सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी। इस दौरान पुलिस पर भी हमला किया। हालात बेकाबु होने पर घटनास्थल पर अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया गया है।

Read More News: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, 26 और 27 फरवरी को राज्यपाल …

बतो दें कि इससे पहले रविवार को मौजपुर में सीएए के समर्थक और विरोधियों दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। इसके बाद आज भी भजनपुरा में समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए। यह घटना मौजपुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक कबीर नगर इलाके का है। यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल बताया जा रहा हैं।

Read More News: नमस्ते ट्रंप: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की म…
प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग के हवाले करने के बाद गुस्से में दो घरों में भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों को तितर—बितर करने के लिए ​पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने समूहों को शांत कराने के भी प्रयास किए। विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली मेट्रो ट्रेन प्रभावित हुआ है।

Read More News:  बीजेपी विधायक से ठगी की कोशिश, राज्यपाल बनकर आरोपी ने मांगे 7 लाख
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जताई ट्वीट कर चिंता जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा— दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति और सद्भाव में गड़बड़ी के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर।
Read More News: राज्यपाल ने कहा राज्य सरकार के त्वरित निर्णयों एवं कार्यों से सभी व…

मैं ईमानदारी से एलजी एन माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि शांति और सद्भाव बना रहे। किसी को भी झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Read More News: नर्मदा गौ कुंभ का आगाज, नरसिंह मंदिर से निकली साधु संतों की पेशवाई