Kameshwar Chaupal passed away: नहीं रहे अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले नेता कामेश्वर चौपाल, गंभीर बीमारी के चलते दुनिया को कहा अलविदा

Kameshwar Chaupal passed away | नहीं रहे अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले नेता कामेश्वर चौपाल, गंभीर बीमारी के चलते दुनिया को कहा अलविदा

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 09:30 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 01:01 PM IST

Kawardha Crime News| Image Source: IBC24 File Photo

अयोध्या: Kameshwar Chaupal passed away अयोध्या में राम लला के मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता कामेश्वर चौपाल का बीमारी के बाद निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौपाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। राम मंदिर ट्रस्ट के मीडिया सेंटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चौपाल ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि पटना के रहने वाले चौपाल लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। ट्रस्ट के अनुसार, उन्होंने नौ नवंबर 1989 को अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम शिलान्यास समारोह में पहली ईंट रखी थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने उन्हें ‘प्रथम कारसेवक’ की उपाधि से सम्मानित किया था।

Read More: आज गजकेसरी योग से पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, देवी लक्ष्मी की कृपा से दूरी होगी आर्थिक तंगी 

Kameshwar Chaupal passed away विश्व हिंदू परिषद ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से की गयी पोस्ट में कहा, ‘विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, बिहार प्रांत के माननीय अध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि के तीर्थ क्षेत्र के न्यासी, दो बार के सांसद व श्री रामलला के मंदिर की प्रथम ईंट रखने वाले श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है।’ इसी पोस्ट में आगे कहा गया, ‘हम सब उनकी दिवंगत पुण्यात्मा की शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए प्रभु से कामना करते हैं।’

Read More: अगले महीने चमकेगी इन राशियों की किस्मत, शनि-सूर्य की अद्भुत युति से हर काम में मिलेगी कामयाबी, व्यापार में भी होगा इजाफा 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य और नौ नवंबर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!”

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

कामेश्वर चौपाल का निधन कब हुआ?

कामेश्वर चौपाल का निधन हाल ही में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ।

कामेश्वर चौपाल ने किस घटना में पहली ईंट रखी थी?

कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में पहली ईंट रखी थी।

कामेश्वर चौपाल को कौन सी उपाधि से सम्मानित किया गया था?

उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा 'प्रथम कारसेवक' की उपाधि से सम्मानित किया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को अत्यंत दुःखद बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।