Vishwas Kumar Ramesh News: भाई के आखिरी यात्रा में शामिल हुआ विश्वास कुमार.. विमान हादसे में बच गया था बाल-बाल, दिया कंधा
एयर इंडिया विमान हादसा में जीवित बचे विश्वास कुमार भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए
Vishwas Kumar Ramesh News || Image- ANI NEWS File
- एयर इंडिया हादसे में सिर्फ विश्वास कुमार रमेश ही जीवित बचे।
- घायल अवस्था में भी विश्वास ने भाई अजय के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
- डीएनए परीक्षण के बाद शव सौंपा गया।
Vishwas Kumar attended his brother’s funeral: नई दिल्ली: एयर इंडिया विमान हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश बुधवार को अपने गृहनगर दीव में अपने भाई अजय की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। चेहरे पर अब भी स्पष्ट चोटों और पट्टियों के साथ विश्वास ने अपने भाई के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
विश्वास का भाई अजय 12 जून को विमान हादसे के दौरान उनके (विश्वास कुमार रमेश के) बगल में बैठे था। ब्रिटिश व्यवसायी विश्वास (40) को मंगलवार शाम अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वह और अजय, दोनों दीव के मूल निवासी हैं, जो अपने परिवार से मिलने के बाद लंदन लौट रहे थे।
Vishwas Kumar attended his brother’s funeral: सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने पुष्टि की कि बुधवार सुबह डीएनए परीक्षण के बाद अजय के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया।
#WATCH | Diu | Lone survivor of AI-171 flight crash, Vishwas Ramesh Kumar, mourns the death of his brother Ajay Ramesh, who was travelling on the same flight
Vishwas Ramesh Kumar is a native of Diu and is settled in the UK. pic.twitter.com/fSAsCNwGz5
— ANI (@ANI) June 18, 2025

Facebook



