Vishwas Kumar Ramesh News: भाई के आखिरी यात्रा में शामिल हुआ विश्वास कुमार.. विमान हादसे में बच गया था बाल-बाल, दिया कंधा

एयर इंडिया विमान हादसा में जीवित बचे विश्वास कुमार भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए

Vishwas Kumar Ramesh News: भाई के आखिरी यात्रा में शामिल हुआ विश्वास कुमार.. विमान हादसे में बच गया था बाल-बाल, दिया कंधा

Vishwas Kumar Ramesh News || Image- ANI NEWS File

Modified Date: June 19, 2025 / 06:31 am IST
Published Date: June 18, 2025 10:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एयर इंडिया हादसे में सिर्फ विश्वास कुमार रमेश ही जीवित बचे।
  • घायल अवस्था में भी विश्वास ने भाई अजय के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
  • डीएनए परीक्षण के बाद शव सौंपा गया।

Vishwas Kumar attended his brother’s funeral: नई दिल्ली: एयर इंडिया विमान हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश बुधवार को अपने गृहनगर दीव में अपने भाई अजय की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। चेहरे पर अब भी स्पष्ट चोटों और पट्टियों के साथ विश्वास ने अपने भाई के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

Read More: आषाढ़ मास की शीतलाष्टमी आज.. चंद्रमा और गुरु बनाएंगे गजकेसरी योग, मिथुन, कन्या समेत इन राशियों मिलेगा खूब लाभ 

विश्वास का भाई अजय 12 जून को विमान हादसे के दौरान उनके (विश्वास कुमार रमेश के) बगल में बैठे था। ब्रिटिश व्यवसायी विश्वास (40) को मंगलवार शाम अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वह और अजय, दोनों दीव के मूल निवासी हैं, जो अपने परिवार से मिलने के बाद लंदन लौट रहे थे।

 ⁠

Read Also: CM Dr. Mohan Yadav News: रानी लक्ष्मीबाई के 167वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन यादव, मंच से की महानाट्य के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा

Vishwas Kumar attended his brother’s funeral: सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने पुष्टि की कि बुधवार सुबह डीएनए परीक्षण के बाद अजय के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया।

 


लेखक के बारे में