राज्यसभा चुनाव में नेकां उम्मीदवारों को वोट दें, मतदान से दूर रहने से भाजपा को होगा फायदा : उमर
राज्यसभा चुनाव में नेकां उम्मीदवारों को वोट दें, मतदान से दूर रहने से भाजपा को होगा फायदा : उमर
श्रीनगर, 14 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गैर-भाजपा दलों से आगामी राज्यसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस(नेकां) के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की है।
अब्दुल्ला ने मंगलवार को गैर-भाजपा दलों से यह अपील करते हुए कहा कि चुनाव से दूर रहने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा होगा।
जम्मू-कश्मीर में 2021 से खाली पड़ी राज्यसभा की चार सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे।
अब्दुल्ला ने बारामूला जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वे चुनावों से दूर न रहें और यह साबित करें कि वे भाजपा के खिलाफ हैं, क्योंकि चुनाव लड़ने वाली केवल दो पार्टियां हैं – भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों ने पहले ही दिन पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस से चुनाव में उन्हें वोट देने की अपील की थी।
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन द्वारा चुनाव से दूर रहने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि इससे भाजपा को फायदा होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (लोन की) मजबूरियां क्या हैं, ये तो वही जानते होंगे। लेकिन हमें सभी के समर्थन की जरूरत होगी ताकि नेशनल कॉन्फ्रेंस सभी सीटें जीत सके और भाजपा एक भी सीट न हासिल कर सके।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश

Facebook



