चंडीगढ़, 24 नवंबर (भाषा) पंजाब के अमृतसर जिले में हत्या मामले में वांछित एक व्यक्ति सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, राजन उर्फ बिल्ला पर 16 नवंबर को अमृतसर के धूलका गांव में एक किराना दुकान के मालिक मंजीत सिंह की हत्या में शामिल होने का आरोप था।
पुलिस के अनुसार ऐसी सूचना मिली थी कि राजन अमृतसर के रय्या इलाके में है। सूचना के आधार पर, नाके लगाए गए और बाद में वह मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने बताया कि रुकने का इशारा करने पर, राजन ने भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं पाया। पुलिस ने बताया कि फिर उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलायीं, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में राजन को गोली लग गई और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी भी गोली लगने से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा अमित अविनाश
अविनाश