भुवनेश्वर, नौ मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को ‘न्यायसंगत और उद्देश्यपूर्ण’ बताते हुए लोगों से आह्वान किया कि यदि उन्हें कोई संदेह है तो वे आगे आएं, उनके संदेह को दूर किया जाएगा।
माझी ने यह बात बृहस्पतिवार शाम नए वक्फ अधिनियम पर एक परामर्श कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही जिसमें ओडिशा के विभिन्न धर्मों और जिलों के 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
माझी ने कहा, ‘इस अधिनियम को लेकर कई गलतफहमियां हैं। हालांकि, इसमें प्रावधान न्यायसंगत और उद्देश्यपूर्ण हैं। यदि आपको कोई संदेह है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि वक्फ अधिनियम गरीब, असहाय अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए है।
भाषा
जोहेब नरेश
नरेश