गर्मियां शुरू, सामने आने लगी आगजनी की खबरें, कहीं जलती बस तो कहीं गोदाम में लगी आग

गर्मियां शुरू, सामने आने लगी आगजनी की खबरें, कहीं जलती बस तो कहीं गोदाम में लगी आग

  •  
  • Publish Date - April 22, 2018 / 08:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर। पिछले पखवाड़े हुए बूंदा-बांदी और तुफानी हवाओं के बाद सूरज ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। आसमान से सूरज आग उगल रहा है तो जमीन पर आगजनी की भीषण घटनाएं सामने आने लगी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कोरिया के चिरमिरी जा रही यात्री बस में उस समय गहमागहमी मच गई जब बस में बैठे यात्रियों ने बस से आग की लपटे उठते देखी, आनन-फानन में यात्रियों ने बस से निचे उतरकर अपनी जान बचाई…. यात्रियों के नीचे उतरे के बाद बस धूंधू कर जलने लगी,

देखें वीडियो –

अभी यह साफ नहीं हुआ है की चलती बस में कैसे आग लगी, भीषण आग के बावजूद घटना कोई भी यात्री चोटिल नहीं हुआ। 

 

जबलपुर पाईप फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दूसरी घटना मध्यप्रदेश के जबलपुर की है जहां खजरी खिरिया बायपास के पास बने जैन पाइप गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर पहंुचना पड़ा। 

देखें वीडियो – 

पाइप गोदाम में लगी आग के कारणों को अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

 

वेब डेस्क, IBC24