ओडिशा सरकार के संपर्क में हैं : ट्रेन दुर्घटना पर हिमंत

ओडिशा सरकार के संपर्क में हैं : ट्रेन दुर्घटना पर हिमंत

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 04:19 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 04:19 PM IST

गुवाहाटी, 30 मार्च (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के बाद उनका कार्यालय ओडिशा सरकार के संपर्क में है।

ओडिशा के कटक जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से सात लोग घायल हो गए।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना से अवगत हूं। असम मुख्यमंत्री कार्यालय ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।’

पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए।

दुर्घटना के समय ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी।

भाषा शुभम रंजन

रंजन