आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम एकजुट: प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ बातचीत में कहा

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम एकजुट: प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ बातचीत में कहा

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 06:44 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 06:44 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से बात की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने रेखांकित किया कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।

इस महीने की शुरुआत में रूढि़वादी नेता फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के चांसलर बने थे।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से बात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। भारत तथा जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराई।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।’’

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल