हमले से हम हैरान नहीं, हमने कुछ सप्ताह से सतर्कता बढ़ाई हुई थी : इजराइली राजदूत

हमले से हम हैरान नहीं, हमने कुछ सप्ताह से सतर्कता बढ़ाई हुई थी : इजराइली राजदूत

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि उनके पास यह मानने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि यह एक आतंकवादी हमला था लेकिन वे इस हमले को लेकर हैरान नहीं हैं क्योंकि पिछले कुछ सप्ताह से सतर्कता काफी बढ़ाई हुई थी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है, जिसमें हमारे राजनयिकों पर यहां 2012 में हुए हमले से तथा दुनियाभर में हो रहे घटनाक्रम से कोई संबंध होने की संभावना शामिल हैं।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या हमले का उद्देश्य विभिन्न अरब देशों के साथ इजराइल के शांति प्रयासों को पटरी से उतारना था, उन्होंने कहा, ‘‘ ये हमले क्षेत्र (पश्चिम एशिया) में विध्वंस करने की साजिश है, जो हमें भयभीत नहीं कर सकते या रोक नहीं सकते , हमारे शांति प्रयास जारी रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इजराइल के अधिकारी हमले की जांच कर रहे भारतीय अधिकारियों को सभी सहायता, जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा