Weather News: इन राज्यों में अगले 2 दिन जारी रहेगी बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड और घना कोहरा

दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में मौसम का मिजाज बदलने से ठंड बढ़ गयी है। दरअसल दिल्‍ली और आसपास के कई इलाकों में रविवार को हल्‍की बारिश (Light Rain) हुई थी

  •  
  • Publish Date - December 27, 2021 / 12:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में मौसम का मिजाज बदलने से ठंड बढ़ गयी है। दरअसल दिल्‍ली और आसपास के कई इलाकों में रविवार को हल्‍की बारिश (Light Rain) हुई थी, आईएमडी (IMD) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं, अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि 27 से 29 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में कहीं हल्की बारिश तो कहीं गरज के साथ में बारिश होगी, इसके बाद मौसम साफ होगा, लेकिन लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ेगा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मौमस विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली-एनसीआर को अगले कुछ दिन हल्‍की बारिश का सामना करना पड़ेगा, वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक जा सकता है, इससे कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ शीत लहर चलने के आसार हैं। इसके अलावा कोहरा भी अपना रंग दिखाएगा।

read more: आप मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते: राहुल ने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा
वैसे तो दिल्‍ली और आसपास के इलााकों में पिछले तीन दिन से आसमान में काले बादल छाए हुए थे, वहीं, इस समय पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों और खासकर उत्तर भारत में दिख रहा है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रविवार को दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा और यूपी समेत कई राज्‍यों में बारिश हुई।