Weather update :आज इन 18 जिलों में झूम के बरसेगें बादल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

राजस्थान में मानसून की बरसात रविवार को भी झमाझम बरस रही है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो गया है।

Weather update :आज इन 18 जिलों में झूम के बरसेगें बादल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: July 4, 2022 6:38 am IST

Weather update: सीकर। राजस्थान में मानसून की बरसात रविवार को भी झमाझम बरस रही है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिमी मानसून के राजस्थान सहित पूरे देश में सक्रीय होने की बात स्वीकारी है। जो रविवार को भी राजस्थान के कई जिलों को भिगोयेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के 18 जिलों में कई स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

read more: राशिफल : इन तीन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे भगवान भोलेनाथ, आज चमक जाएगी इनकी किस्मत… 

आज 18 जिलों में होगी बरसात

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ,़ राजसमंद, सिरोही, टोंक व उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम जबकि पश्चिमी राजस्थान के नागौर व पाली जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बादलों की गरज व बिजली की चमक भी देखने केा मिल सकती है। इसी तरह सोमवार को भी पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बरसात होने के आसार है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़ , कोटा, प्रतापगढ, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर जिलों 30 से 40 किमी गति की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

 ⁠

read more: खून से लाल हुआ जिले का ये सड़क, दर्दनाक हादसा में तीन महिलाओं की मौत, 8 लोग घायल 

यहां जारी किया बरसात का अलर्ट

Weather update: मौसम विज्ञान केंद्र के तत्काल पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा,अलवर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां,सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद,झालावाड़ जिलों में आगामी दो घंटे में तेज हवाओं के साथ बरसात होने वाली है।

राजस्थान में बरसात के दौर के साथ ही गर्मी का असर भी कम हो गया है। पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में 10 से 12 डिग्री की कमी दर्ज हुई है। सबसे अधिक तापमान शनिवार को पूर्वी राजस्थान में अलवर में 36.5 व पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में 35.7 डिग्री दर्ज हुआ। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बरसात से उमस ज्यादा बढ़ गई। जिसने आमजन को परेशान कर दिया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com