Weather Update Today : लोगों को मिलेगी रहत, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today : देश की राजधानी दिल्‍ली में आज लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। यूं तो गुरुवार को भी दिल्‍ली में हल्‍की बूंदाबांदी

Weather Update Today : लोगों को मिलेगी रहत, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today

Modified Date: September 8, 2023 / 06:33 am IST
Published Date: September 8, 2023 6:16 am IST

नई दिल्‍ली : Weather Update Today : देश की राजधानी दिल्‍ली में आज लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। यूं तो गुरुवार को भी दिल्‍ली में हल्‍की बूंदाबांदी हुई लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्‍ली-एनसीआर में मेघा जमकर बरसेंगे। पड़ोसी राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, राजस्‍थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्‍तर भारत के पंजाब, हरियाणा को बारिश के लिए अब भी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो आज हिमाचल और उत्‍तराखंड में भी चुनिन्‍दा क्षेत्रों में बारिश होगी।

यह भी पढ़ें : Janmashtami 2023 : चंद्रयान-3 में विराजे भगवान श्री कृष्ण, झांकी सभी को कर रही आकर्षित, आप भी करें दर्शन 

फिर से एक्टिव हुआ मानसून

Weather Update Today :  देश के पश्चिमी और मध्‍य क्षेत्रों के राज्‍यों में मानसून फिर से एक्टिव हो चुका है। मानसून ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, भोपाल, रायपुर और पुरी से होकर पूर्व दक्षिणपूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। साथ ही दक्षिण ओडिशा और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों पर फैली हुई है। यही वजह है कि अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में बारिश को तरस रहे लोगों को फिर से राहत भरी बारिश नसीब हो रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express News : भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी, अधिकारियों ने बताई ये वजह 

यूपी के इन जिलों में आज होगी बारिश

Weather Update Today :  उत्‍तर प्रदेश के लिए जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर ,चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकर नगर, आगरा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी इसके आसपास के इलाकों में आज बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें : CM Bhupesh On Modi Sarkar: सीएम भूपेश का केंद्र पर निशाना, कहा “जो चावल नहीं खरीदते वो धान क्या खरीदेंगे”?.. शाह लगाते है BJP नेताओं को घुड़की

राजस्‍थान-गुजरात में भी होगी भारी बारिश

Weather Update Today :  मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय लक्षद्वीप और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, केरल आंध्र प्रदेश, तेलंगान, कर्नाटक में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में आज बारिश होगी. राजस्थान, गुजरात के क्षेत्रों, मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.