पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या मामले में सीआईडी के आरोपपत्र में 10 लोगों के नाम

पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या मामले में सीआईडी के आरोपपत्र में 10 लोगों के नाम

  •  
  • Publish Date - January 2, 2021 / 03:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

कोलकाता, दो जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में सीआईडी ने भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या मामले में शुक्रवार दोपहर को बैरकपुर अदालत में आरोपपत्र जमा किया, इसमें कम से कम 10 लोगों के नाम हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य की जांच एजेंसी ने शुक्ला की हत्या के 87 दिन बाद आरोपपत्र जमा किया है। इसमें 12 अन्य संदिग्धों के भी नाम हैं, जिनमें से दो तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं और इनका ताल्लुक बैरकपुर तथा टीटागढ़ से है।

अधिकारी के अनुसार अगर इन 12 संदिग्धों की भूमिका हत्या मामले में अहम पाई गई तो एजेंसी बाद में एक पूरक आरोप पत्र दायर करेगी।

सीआईडी ने हत्या में कथित लिप्तता के आरोप में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्ला बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के करीबी सहयोगी थे और बाइक सवार हमलावरों ने पिछले साल चार अक्टूबर को टीटागढ़ में पार्टी कार्यालय के सामने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

भाषा स्नेहा मानसी

मानसी