बंगाल: अदालत ने छात्रा से सामूहिक बलात्कार मामले में दो और आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा

बंगाल: अदालत ने छात्रा से सामूहिक बलात्कार मामले में दो और आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा

बंगाल: अदालत ने छात्रा से सामूहिक बलात्कार मामले में दो और आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा
Modified Date: October 13, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: October 13, 2025 8:24 pm IST

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), 13 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले में एक मेडिकल छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में गिरफ्तार दो लोगों को स्थानीय अदालत ने सोमवार को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

रविवार को तीन अन्य आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

दुर्गापुर के उप-संभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) ने दोनों आरोपियों को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अगली सुनवाई पर सभी पांच आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

 ⁠

मामले में दोनों आरोपियों और एक दिन पहले गिरफ्तार किए गए अन्य तीन आरोपियों की सीधी संलिप्तता का आरोप लगाते हुए, अभियोजन पक्ष के वकील ने पूछताछ और जांच के लिए उनकी पुलिस हिरासत का अनुरोध किया।

ओडिशा की रहने वाली मेडिकल कॉलेज की छात्रा से शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया, जब वह अपने एक मित्र के साथ भोजन के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। छात्रा के माता-पिता ने यहां न्यू टाउनशिप थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में