Pahalgam Terror Attack News: आतंकी हमले में 26 मौतों के बाद सुलग रहे ये 4 बड़े सवाल.. आखिर क्या होगा मोदी-शाह का अगला कदम?.. इस बात की है पूरी संभावना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल दोपहर एक भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। बंदूकधारी आतंकियों ने अंधाधुन फायरिंग कर कुल 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था।
What action will the Modi government take after the terrorist attack? | Image- NPR File
- पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत, देशभर में गुस्से का माहौल।
- हमले के बाद दो आतंकी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद।
- अमित शाह ने घटनास्थल पहुंचकर हालात की समीक्षा की, सुरक्षा कड़ी की गई।
What action will the Modi government take after the terrorist attack? : श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने हमला कर शांति और विकास की प्रक्रिया को चुनौती दी है। अनुच्छेद 370 हटने और हाल ही में नई सरकार के गठन के बाद, कश्मीर को अपेक्षाकृत शांत और सुरक्षित माना जा रहा था। लेकिन इस हमले ने एक बार फिर से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Pahalgam Terror Attack Latest News & Updates
पिछले कुछ समय से कश्मीर घाटी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई थी और स्थानीय व्यवसाय भी पटरी पर लौट रहे थे। ऐसे माहौल में हुआ यह आतंकी हमला शांति स्थापना की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए एक बड़ा झटका है। अब यह सवाल उठ रहा है कि सरकार इस चुनौती का किस तरह जवाब देगी और क्या वह आम लोगों में फिर से सुरक्षा का भरोसा बहाल कर पाएगी।
देशभर में गुस्सा और चार अहम सवाल
What action will the Modi government take after the terrorist attack? : इस हमले के बाद पूरे देश में रोष का माहौल है। आम नागरिकों से लेकर राजनीतिक दलों तक सभी ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच चार प्रमुख सवाल भी चर्चा का हिस्सा बन गए हैं:
- क्या पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जानी चाहिए?
- क्या कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तानी एजेंटों की पहचान कर उनका सफाया किया जाना चाहिए?
- क्या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर सैन्य अभियान शुरू किया जाना चाहिए?
- क्या जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए?
इन सवालों के बीच देशभर के लोग सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। सभी की नजर इस पर टिकी है कि केंद्र सरकार आतंक के इस नए हमले का कैसे जवाब देती है और कैसे निर्दोष नागरिकों को न्याय दिलाया जाएगा।
वारदात की जगह पर अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल रात से ही जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। कल रात उन्होंने अफसरों और नेताओं के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर हाई लेवल मीटिंग की थी। आज उन्होने पीड़ितों और मृतकों के परिजनों से भेंट की तो वही अब वह पहलगाम के उस जगह पर मौजूद है जहां कल गोलीबारी हुई थी और आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। वे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे है। मौके पर सुरक्षा के बेहद तगड़े इंतज़ाम है। वे घटना वाली जगह का जायजा लेंगे और अफसरों से बात भी करेंगे।
पहलगाम आतंकी हमला: हमले वाली जगह पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह #TerroristAttack #Jammukashmir #Pahalgam #PahalgamAttack #IndianArmy #AmitShah https://t.co/Qma9NtTihM
— IBC24 News (@IBC24News) April 23, 2025
Read More: Surajpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पुल से टकराई माल वाहक, मौके पर ही दो मासूमों की मौत, कई घायल
दो आतंकी ढेर
What action will the Modi government take after the terrorist attack? : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल दोपहर एक भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। बंदूकधारी आतंकियों ने अंधाधुन फायरिंग कर कुल 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले के फ़ौरन बाद एक्टिव हुई सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन लांच करते हुए आतंकियों की तलाश शुरू की। वही आज इस ऑपरेशन में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना के जवानो ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। ये दोनों ही बारामुला की सीमा में घुसपैठ की फिराक में थे। इनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है।
#FLASH : Indian Army has eliminated two heavily armed Pakistani terrorists attempting to infiltrate through the Uri sector in North Kashmir’s Baramulla district.
The brief but fierce encounter led to the recovery of IED material, two AK rifles, and a pistol.
Reports :… pic.twitter.com/ETTqEReJtN
— The New Indian (@TheNewIndian_in) April 23, 2025

Facebook



