आखिर ऐसा क्या हुआ कि मंत्री के सामने ही भड़क उठीं BJP विधायक? कहा- ‘अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इन्हें मारूंगी’
Rajasthan BJP MLA Latest News : विधायक ने कहा कि अधिकारी बिना किसी गलती के लोगों के घर और गोदाम सीज कर रहे हैं।
Rajasthan BJP MLA Latest News
जयपुर। राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने अजमेर विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए। अजमेर में मंत्री के सामने ही बीजेपी विधायक अनिता भदेल आक्रोशित हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी भ्रष्ट हैं। पैसे लेकर काम करते हैं।
उन्होंने कहा, अगर इसी तरह चलता रहा तो मैं इन्हें मारूंगी। दरअसल नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर में जनसुनवाई के लिए गए थे। यहां अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल गुस्सा हो गईं। विधायक ने कहा कि अधिकारी बिना किसी गलती के लोगों के घर और गोदाम सीज कर रहे हैं। मामला ऐसा गर्माया कि शाम तक प्राधिकरण के तीनों उपायुक्त के जोन बदल दिए गए, वहीं सीज गैस गोदाम का ताला भी खोल दिया गया।
विधायक जिद करने लगीं कि मंत्री के सामने ही उपायुक्त को फोन लगाया जाए। फोन लगाया गया तब भी उपायुक्त ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद मंत्री ने भी विधायक को आश्वासन दिया कि मैं इस पूरे मामले को दिखाऊंगा और कोई अधिकारी नहीं सुनता है तो कार्रवाई करेंगे।

Facebook



