Halal Meat पर लगेगा प्रतिबंध? विधानसभा में प्रस्ताव पास कराने की हो रही तैयारी, आज पेश किया जाएगा विधेयक

सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है! What meat is halal?

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 12:37 PM IST,
    Updated On - December 19, 2022 / 12:37 PM IST

बेंगलुरु: What meat is halal?  कर्नाटक विधासनभा का शीतकालीन सत्र आज यानि सोमवार से शुरू हो गया है। सदन में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं, सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। इस मुद्दे को लेकर सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा देखने को मिल सकता है। बता दें कि भाजपा विधायक एन. रविकुमार ने इसकी मांग की थी कि FSSAI से प्रमाणित खाद्य पदार्थों के अलावा अन्य चीजों पर बैन लगाया जाना चाहिए।

Read More: नबील अंसार बना नवीन, हिंदू महिला को बनाया हवस का शिकार, सच्चाई सामने आई तो हुआ ये… 

What meat is halal?  भाजपा विधायक रविकुमार ने हलाल मीट पर बैन को लेकर प्राइवेट बिल पेश करने की तैयारी की थी। उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल थावरचंद गहलोत को पत्र भी लिखा है। हालांकि अब वह सरकार की ओर से ऐसा विधेयक पेश करने की मांग कर रहे हैं। खबर है कि भाजपा के राज्य नेतृत्व ने भी इस बिल को लेकर सहमति जता दी है। अब यदि आज यह बिल विधानसभा में आता है तो चुनावी राज्य में संग्राम छिड़ सकता है। कर्नाटक में अगले साल मई में ही चुनाव होने वाले हैं यानी 6 महीने का वक्त ही बचा है। ऐसे में हिजाब विवाद के बाद हलाल मीट को लेकर भी रार छिड़ सकती है। माना जा रहा है कि इससे चुनाव में ध्रुवीकरण का माहौल बन सकता है।

Read More: Watch Video”70 वाले क्वार्टर का इफेक्ट” दो ऑटो ड्राइवर ने किया Break Dance, यूजर्स ने देखते ही कह दी ये बात

रवि कुमार आज सीएम बसवराज बोम्मई से मुलाकात करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अनाधिकृत संस्थान फूड प्रोडक्ट्स को प्रमाणित करने में जुटे हैं। वे अवैध रूप से मार्केट पर कंट्रोल कर रहे हैं। वे इस पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं और इस पर रोक लगाने में विधेयक से मदद मिलेगी। इस बिल के चलते विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ सकता है। इससे पहले दोनों पार्टियों के बीच धर्मांतरण विरोधी बिल पर भी रार छिड़ गई थी। कुछ ऐसा ही माहौल एक बार फिर से देखने को मिल सकता है। वहीं विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि हम सभापति से अपील करते हैं कि वे हलाल मीट पर प्राइवेट बिल पेश करने को मंजूरी न दें।

Read More: PHE में निकली सिविल इंजीनियर के पद पर बंपर भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, कल है आवेदन के लिए लास्ट डेट

उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी कांग्रेस विरोध के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा की रणनीति को समझते हैं। वह अपनी असफलता से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के मकसद से अब भाजपा हलाल मीट को लेकर बिल लाने की तैयारी में है। इसी सत्र में सरकार कुछ और अहम बिल लाना चाहती है। इनमें से एक बिल एससी-एसटी कोटा और कन्नाडिगा लोगों को प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण दिया जाना भी शामिल है। हालांकि इन दोनों विधेयकों पर विपक्ष की ओर से विरोध की संभावना नहीं है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक