नई दिल्ली। सबसे लोकप्रिय और दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मैसेजिंग एप्लीकेशन ‘व्हाट्सएप’ के संस्थापक और सीईओ जॉन कुआन अपना पद छोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने इसका ऐलान फेसबुक पर किया। उन्होंने लिखा कि ‘मैं उस व्हॉट्सएप से अलग हो रहा हूं जब लोग इस एप को नए-नए तरीकों से इस्तेमाल कर रहे हैं। पूरी टीम शानदार है और ये आगे चलकर और भी बेहतर काम करेगी’।
कुआन ने आगे लिखा कि ‘वे कुछ नया करने के पहले कुछ दिन की छुट्टी ले रहे हैं। टेक्नोलॉजी के बाहर भी कई ऐसी चीजे हैं जिसमें मुझे मजा आता है जैसे पौर्श का कलेक्शन बढ़ाना, अपनी गाड़ियों पर काम करना और फ्रिसबी खेलना’।
बता दें कि व्हाट्सएप की स्थापना 2009 में जॉन ने ही ब्रायक एक्टॉन के साथ मिलकर की थी। 5 वर्ष तक चलाने के बाद 2014-15 में दोनों ने व्हाट्सएप को 19 बिलियन डॉलर में फेसबुक को बेच दिया था। एक्टन पहले ही फेसबुक छोड़ चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कुआन के जाने के बाद फेसबुक पर दबाव बढ़ेगा।
कुआन की जगह सीईओ बनने के दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे एक भारतीय नीरज अरोड़ा चल रहे हैं। नीरज अभी व्हाट्सएप के बिजनेस एक्जीक्यूटिव हैं, और 2011 में व्हाट्सएप से जुड़े थे। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अरोड़ा कोम की जगह ले सकते हैं, और व्हाट्सएप के नए सीईओ बन सकते हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से अपनी पढ़ाई की है।
यह भी पढ़ें :
पढ़ाई पूरी करने के बाद नीरज ने वर्ष 2000 में असेलियॉन कंपनी ज्वाइन की। इसके बाद उन्होंने फिर से आगे की पढ़ाई के लिए आईएसबी को चुना, जहां से उन्होंने फाइनेंस और स्ट्रेटजी में एमबीए किया। फिर उन्होंने टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड ज्वाइन किया जहां 18 महीने जॉब की। इसके बाद 2007 वह साल था जब नीरज ने गूगल ज्वाइन किया। यहां उन्हें डेलीडील, स्लाइड, क्लेवरसेंस, पिटपैट और टॉकबिन जैसे प्रोडक्ट्स पर फोकस करते हुए काम किया। वे पेटीएम के बोर्ड मेंबर भी रह चुके हैं।
अगर नीरज व्हाट्सएप के सीईओ बनते हैं तो उनका नाम उस सूची में शामिल हो जाएगा, जिसमें दुनिया की बड़ी कंपनियों के भारतीय सीईओ हैं, जैसे कि सत्या नडेला, सुंदर पिच्चई और शांतनु नारायण जैसे दिग्गज हैं।
वेब डेस्क, IBC24