When INDIA coalition government comes, Election Commission will become independent
मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम राहुल गांधी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पूरे देश में यात्रा की...और एक संदेश देने का काम किया है जो आज के दौर में बहुत जरूरी है। आज एक तरफ जहां नफरत फैलाई जा रही है, जहां संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है...वहां राहुल गांधी ने सभी लोगों को जोड़ने के लिए, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए, नफरत को हराने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं..."
मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्नियाकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई। कश्मीर में बर्फ पड़ रही थी, कई लोगों ने बर्फ देखी नहीं थी। यह हमारा भारत है...आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि यह मशीन(EVM) चोर है। जब आप अपना वोट डालें, तो कागज़ की जाँच करें...जब INDIA गठबंधन की सरकार आएगी, तो यह मशीन ख़त्म हो जाएगी और चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा..."
मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा, "भारत को अब एकता की आवश्यकता है...पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 काम किए हैं- पहला 19 विदेश यात्राएं और दूसरा फेक प्रोपेगेंडा...हमें अब इसे रोकना होगा...यह हमारा एजेंडा है..."
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "2021 से, IT, ED और CBI इस पर हैं, वे सभी स्थानों पर गए हैं और सभी को मेरा नाम लेने की धमकी दी है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके...तब छत्तीसगढ़ सरकार जांच कर रही थी लेकिन ED ने हस्तक्षेप किया...अगर मैं कमजोर होता तो सभी एजेंसियां मेरे पीछे नहीं आतीं। सभी केंद्रीय एजेंसियां छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य में सबसे ज्यादा छापेमारी कर रही हैं...मुझे समझ नहीं आता कि वे डरे हुए क्यों हैं?"
पालनाडू, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "NDA में हम सबको साथ लेकर चलते हैं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसका एक ही एजेंडा है गठबंधन के लोगों को यूज एंड थ्रो करना। आज कांग्रेस के लोगों को भले ही मजबूरी में INDI गठबंधन बनाना हो लेकिन इनकी सोच वहीं है। लेफ्ट और कांग्रेस केरल में एक दूसरे को क्या कहते हैं। बंगाल में TMC और लेफ्ट एक दूसरे के लिए क्या-क्या बोलते हैं। पंजाब में कांग्रेस और AAP एक दूसरे के लिए कैसी भाषा बोलते हैं। जो लोग चुनाव से पहले अपने फायदे के लिए ऐसे लड़ते हों वो चुनाव के बाद क्या करेंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।"
पालनाडू, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार के पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आंध्र प्रदेश में, एनडीए सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत लगभग 10 लाख घर दिए हैं। यहां पालनाडु में गरीबों के लिए करीब 5 हजार पक्के घर बनाए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश में करीब एक करोड़ परिवारों को नल कनेक्शन मिल चुका है...."
पालनाडू, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल ही देश में चुनाव का बिगुल बजा है और आज मैं आप सबके बीच हूं। यहां मुझे ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का आशीर्वाद मिल रहा है। त्रिदेवों के इस आशीर्वाद से हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश और भी बड़े निर्णय लेगा। ये संयोग है कि इस बार चुनावों के परिणाम 4 जून को आने वाले हैं। पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार।"
मुंबई, महाराष्ट्र: आगामी लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "चुनावों की घोषणा हो चुकी है और पूरे देश में लोकतंत्र के इस पर्व को लोग बड़े उत्साह से देख रहे हैं...आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा संपन्न हो गई है..."
मुंबई: शिवाजी पार्क में INDIA गठबंधन की मेगा रैली पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज का दिन शिवसैनिकों के लिए काला दिन है...क्योंकि शिवाजी पार्क से बाला साहेब ठाकरे जी ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया था। उसी पार्क में यह रैली हो रही है और वीर सावरकर के खिलाफ आरोप लगाने वाले इसमें शामिल हो रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है...आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी..."
#WATCH मुंबई: शिवाजी पार्क में INDIA गठबंधन की मेगा रैली पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज का दिन शिवसैनिकों के लिए काला दिन है...क्योंकि शिवाजी पार्क से बाला साहेब ठाकरे जी ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया था। उसी पार्क में यह रैली हो रही है और वीर सावरकर के… pic.twitter.com/YCAXJ8uMdr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
इंदौर: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी का बयान
अंतर सिंह दरबार के आने से विधायक उषा दीदी हुई नाराज
दो दिन पहले महू से कांग्रेस नेता अंतर सिंह दरबार हुए बीजेपी में शामिल
भाजपा विधायक उषा ठाकुर भी थी इस दौरान मंच पर मौजुद
धार लोक सभा सीट को लेकर बोले विजयवर्गीय आधी कांग्रेस तो आ गई
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा महू के कांग्रेस नेता रामकिशोर शुक्ला मिले थे बीजेपी में आने कह रहे थे ,
भाजपा कार्यालय पर हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कैलाश विजयवर्गी ने दिया बयान
सुकमा-
नक्सलियों ने ठेकेदारों को दी चेतावनी
सड़क, पुल-पुलिया,कैम्प,थाना निर्माण करने वाले ठेकेदारों को दी चेतावनी
ठेकेदारों को मौत की सजा देने की नक्सलियों ने लिखी बात
नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविज़न कमेटी ने जारी किया चेतावनी पत्र
स्थानीय लोगों को भी दी चेतावनी
अपनी गाड़िया सड़क,पुल पुलिया जैसे कार्यों में ना लगाने की चेतावनी दी
टीकमगढ़
पुलिस ने किया लूट मामले का खुलासा
बाइक सवार 2 लोगों से की गई थी लूट
दो दिन पहले बम्होरी कला थाना क्षेत्र में की थी लूट
3 आरोपियों ने लूटा था कट्टे अड़ाकर नकदी और मोबाइल फोन
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान बरामद
एसपी रोहित काशवानी ने किया खुलासा
एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन होगा। बताया जा रहा है कि रेव पार्टी मामले में उसको हिरासत में लिया गया है। इससे पहले एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया।
पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
#WATCH | Former Congress leader and MLA from Badrinath assembly, Rajendra Bhandari joins BJP in the presence of Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and Union Minister Piyush Goyal, in Delhi. pic.twitter.com/OaBMmP657Z
— ANI (@ANI) March 17, 2024
हैदराबाद: कांग्रेस के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी का कहना है, ''तेलंगाना में 3 महीने पहले विधानसभा चुनाव हुआ था, उस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि उनके आते ही 6 गारंटी का कार्यान्वयन 100 दिनों में शुरू हो जाएगा.'' बिजली। गारंटी पर कोई अमल नहीं, 100 दिन हो गए....हर महिला को 2500 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा, वो गारंटी भी नहीं दी....तेलंगाना पोस्ट में कोई बदलाव नहीं कांग्रेस पार्टी की सरकार गठन..."
#WATCH | Hyderabad: On Congress-led Telangana government, Union Minister G Kishan Reddy says, "In Telangana, Assembly election took place 3 months ago, in that poll, Congress party mentioned that the implementation of 6 guarantees will commence in 100 days once they come to… pic.twitter.com/mvPoDYxuBr
— ANI (@ANI) March 17, 2024
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात यूनिवर्सिटी की कुलपति नीरजा अरुण गुप्ता ने कहा, ''कल रात करीब 10.30 बजे जहां कुछ विदेशी छात्र रहते हैं वहां पर यह घटना घटी है। हमारे यहां करीब 300 छात्र पढ़ते हैं। उनमें से 75 छात्र जोकि ए ब्लॉक में रहते हैं, जो विदेशी छात्रों को समर्पित है। यहां दो गुटों… https://t.co/KoySxfJZ8e pic.twitter.com/jYH2MAnTKE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
भुवनेश्वर: ओडिशा के सीएम और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिए जाने पर बीजेडी सांसद मुजीबुल्ला खान कहते हैं, "ओडिशा में फिर से चार चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं... हमारा मानना है कि नवीन पटनायक ही सीएम बनेंगे।" छठी बार...कल सीएम नवीन पटनायक ने अलग-अलग जिलों के हमारे पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई। पर्यवेक्षकों ने अलग-अलग जिलों में पार्टी की स्थिति के बारे में आंकड़े और जानकारी दी है। अब, पार्टी अध्यक्ष पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देंगे...''
#WATCH | Bhubaneswar: On Odisha CM and BJD president Naveen Patnaik finalising the party candidates, BJD MP Muzibulla Khan says, "In Odisha, the elections are again going to be held in four phases... We believe that Naveen Patnaik will become the CM for the 6th time... Yesterday,… pic.twitter.com/ZAV2K879BP
— ANI (@ANI) March 17, 2024
भिलाई
भिलाई में कांग्रेस को बड़ा झटका
सैकड़ो कांग्रेसी थामेंगे बीजेपी का दामन
सांसद और लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में भाजपा में प्रवेश
निजी कार्यक्रम में संगठन की बैठक के बीच कांग्रेसियों के बीजेपी प्रवेश की तैयारी पूरी
जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में हो रहा कार्यक्रम
मुंबई: BMC कार्यकर्ताओं ने मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत करने वाले बैनर और होर्डिंग्स हटाए। वीडियो कुर्ला पश्चिम के एलबीएस मार्ग से है। कल चुनाव आयोग ने देश में आम चुनावों की घोषणा की है। चुनाव की घोषणा के बाद तय समय के अंदर राजनीतिक बैनर हटाने होते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा जारी किए गए 9वें समन पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के पास अब सम्मान नहीं, सिर्फ सम्मन है… ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया है..."
भोपाल
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते भोपाल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.....
फ्लैग मार्च सेंट्रल लाइब्रेरी से शुरू होकर पुराने भोपाल शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ लाल परेड पर समाप्त हुआ...
फ्लैग मार्च में अर्ध सैनिक बल, जिला बल एवं सेंट्रल फोर्स सहित महिला पुलिस बल भी शामिल हुआ...
फ्लैग मार्च में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र भी हुए शामिल...
कांग्रेस के महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "... नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय... इन पांच न्याय को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रत्येक न्याय के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटियां दी है... 2024 के चुनाव में हम पांच साल के लिए जनादेश मांग रहे हैं..."
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की PC
150 मतदान केंद्र को शिफ्ट किया जाएगा ,
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्याशी को 3 दिन पहले अपना पूरा निर्धारित कार्यक्रम बताना होगा ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके ,
1800 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्र है
518 मतदान केंद्र नेटवर्क एरिया से बाहर और पहुंचहीन है
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की PC शुरू
11 लोकसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो चुकी है ,
सभी लोकसभा रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिए है ,
बस्तर में प्रथम चरण में 19 अप्रेल को चुनाव होगा ,
8 लोकसभा में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है ,
19 हजार 905 सेवा मतदाता है ,
5 लाख मतदाता फस्ट टाइम वोट डालेंगे ,
मतदाता पंजीयन का काम लगातार जारी रहेगी ,
विधानसभा के बाद 1 लाख 20 हजार मतदाता लोकसभा ने बढ़े है ,
24229 मतदान केंद्र है ,
दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "चौंकाने वाला लेकिन यह अपेक्षित है। जम्मू-कश्मीर में कोई चुनाव नहीं कराएंगे और इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक 'डिस्ट्रिक्ट हिल स्टेटस' चाहते हैं और वे वह भी नहीं दे रहे हैं।"
#WATCH दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "चौंकाने वाला लेकिन यह अपेक्षित है। जम्मू-कश्मीर में कोई चुनाव नहीं कराएंगे और इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक 'डिस्ट्रिक्ट हिल स्टेटस'… pic.twitter.com/ThBKwbUvdJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
कांग्रेस ने 2014 से अब तक 50 चुनाव हार हैं। कई मुख्यमंत्रियों ने पार्टी छोड़ दी है। चुनाव लड़ने वालों का टोटा पड़ा है। 2014 से 2020 तक हेमंत बिस्वा सरमा, जयंती नीराजन,रीता बहुगुणा जोशी,सिंधिया,प्रियंका चतुर्वेदी जैसे ना जाने कितने लोगों ने पार्टी छोड़ दी।
तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने कहा, "... चुनावों की घोषणा हो चुकी है, यह चुनाव क्यों ज़रूरी हैं?... क्या हम किसी एक पार्टी, एक नेता, एक भाषा, एक धर्म, एक वस्त्र और एक ही प्रकार के खानपान के साथ रह सकते हैं? या हम एक बहु सांस्कृतिक,
बहु आस्था और एक विविध लोकतंत्र के अधीन रहेंगे?... आप इसे ध्यान में रखते हुए मतदान करें..."
#WATCH तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने कहा, "... चुनावों की घोषणा हो चुकी है, यह चुनाव क्यों ज़रूरी हैं?... क्या हम किसी एक पार्टी, एक नेता, एक भाषा, एक धर्म, एक वस्त्र और एक ही प्रकार के खानपान के साथ रह सकते हैं? या हम एक बहु सांस्कृतिक,
बहु आस्था और एक विविध लोकतंत्र के… pic.twitter.com/Yvpf1By42Q— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और SBSP के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी है कि अगर आप संतुष्ट नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाइए। उनको पढ़ना चाहिए, उसमें साफ-साफ लिखा है कि जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से लंबे समय से भारत में आए हैं वे भारत की नागरिकता चाहते हैं...कानून इनको नागरिकता देने का है ना कि छीनने का है..."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और SBSP के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी है कि अगर आप संतुष्ट नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाइए। उनको पढ़ना चाहिए, उसमें साफ-साफ लिखा है कि जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से लंबे समय से भारत में आए हैं… pic.twitter.com/XhCa9sP0Db
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
खरगोन- भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज दोपहर करेंगे शुभारंभ। राधा वल्लभ मार्केट में होगा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ। लोकसभा प्रभारी सुभाष कोठारी,बीजेपी उम्मीदवार। वर्तमान सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी रहेंगे मौजूद
MP कांग्रेस की स्क्रीनिंग की निर्णायक बैठक शुरू। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी,प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह बैठक में मौजूद। वर्चुअल बैठक में सिंगल नाम तय कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी। दिग्गजों को चुनाव लड़ाने पर हो रही चर्चा। दिग्विजय।सिंह,कमलनाथ,अरुण यादव,जीतू पटवारी के चुनाव लड़ाने पर चर्चा। आज तय हो जाएंगे 18 नाम,अगले 48 घन्टे में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम हो जाएगा ऐलान।
इंदौर :कोचिंग टीचर ने किया दसवीं क्लास की नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म। छात्र को देता था धमकी भाई और पिता को कर दूंगा ख़त्म। डरा धमका कर छात्रा से 6 महीने से बना रहा था शारीरिक संबंध। पुलिस की भर्ती की तैयारी भी कर रहा था आरोपी। परिवार सहित थाने पहुंचकर नाबालिक छात्रा ने की शिकायत। आरोपी आकाश उपाध्याय को पुलिस ने किया गिरफ्तार। खजराना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा 9वां समन जारी होने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "शराब नीति के घोटाले में एजेंसी लगातार अपना काम कर रही है। जिस प्रकार से कड़ियां जुड़ रही हैं... मामले में के. कविता को भी गिरफ़्तार किया गया है... जांच एजेंसी सूक्ष्मता से अपना कार्य कर रही है।"
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा 9वां समन जारी होने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "शराब नीति के घोटाले में एजेंसी लगातार अपना काम कर रही है। जिस प्रकार से कड़ियां जुड़ रही हैं... मामले में के. कविता को भी गिरफ़्तार किया गया है... जांच… pic.twitter.com/6f59eVMXJw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज INDIA गठबंधन की शिवाजी पार्क में एक बड़ी रैली होने वाली है। चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। न्याय यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है, राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक देश के सभी जाति के लोगों को न्याय नहीं दिला सकेंगे तब यह लड़ाई जारी रहेगी..."
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज INDIA गठबंधन की शिवाजी पार्क में एक बड़ी रैली होने वाली है। चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। न्याय यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है, राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक देश के सभी जाति के लोगों को न्याय नहीं दिला सकेंगे… pic.twitter.com/xrwsCR9c7O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
मुंबई: कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा ने बताया, "...ये INDIA गठबंधन की रैली है जिसमें INDIA गठबंधन के सभी पार्टी के नेता, जहां-जहां INDIA गठबंधन की सरकारें हैं वहां के मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। यहां से INDIA गठबंधन का एक चुनावी बिगुल बजेगा। कल चुनावों की घोषणा हुई है...कांग्रेस पार्टी ने 25 घोषणाएं की है जिसे हम आगे जाकर अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे..."
#WATCH मुंबई: कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा ने बताया, "...ये INDIA गठबंधन की रैली है जिसमें INDIA गठबंधन के सभी पार्टी के नेता, जहां-जहां INDIA गठबंधन की सरकारें हैं वहां के मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। यहां से INDIA गठबंधन का एक चुनावी बिगुल बजेगा। कल… pic.twitter.com/gHs7IiV6eD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
इंदौर- ज्ञान गंगा स्कूल संचालक के पालतू बंदर से लोग परेशान। पालतू बंदर ने युवक को काटा। बंदर के मालिक पर केस दर्ज। घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती। पालतू बंदर की वन विभाग को भी की है शिकायत। बाणगंगा थाना क्षेत्र के भावना नगर की घटना
भोपाल- फ्लैग मार्च- लोकसभा चुनाव को लेकर पुराने भोपाल में पुलिस का फ्लैग मार्च। सेंट्रल लायब्रेरी से अर्ध सैनिक बल, जिला बल एवं सेंट्रल फोर्स के साथ पुराने शहर में व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा, जिसमें वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित रहेंगे। सभी मीडिया साथी सादर आमंत्रित हैं।
पूणे, महाराष्ट्र: NCP(SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "हमने पूणे में एकजुट होकर काम किया है... मेरे काम करने का तरीका आपने देखा है...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा 9वां समन जारी होने पर सुप्रिया सुले ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस प्रकार की प्रतिशोध की राजनीति ने भारत पर कब्ज़ा कर लिया है। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि यह स्वतंत्र लोकतंत्र नहीं है..."
#WATCH पूणे, महाराष्ट्र: NCP(SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "हमने पूणे में एकजुट होकर काम किया है... मेरे काम करने का तरीका आपने देखा है...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा 9वां समन जारी होने पर सुप्रिया सुले ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस प्रकार की… pic.twitter.com/k4zrHZnazM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "... दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में कोई नहीं जानता... ये समन इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पाएंगे... अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए एक बैकअप प्लान की शुरूआत की जा रही है..."
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "... दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में कोई नहीं जानता... ये समन इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर… pic.twitter.com/IpYGaME1Cu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
पणजी, उत्तर गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मनोहर पर्रिकर स्मृति स्थल पर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH पणजी, उत्तर गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मनोहर पर्रिकर स्मृति स्थल पर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/030rFTymId
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/To0nTIf1GM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
पुणे- होटल में खाना खा रहे युवक की बेरहमी से हत्या। पहले गोली मारी फिर धारदार हथियार से काट डाला। घटना का CCTV आया सामने। 5 से 6 लोगों ने युवक को मौत के घाट उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश जारी। पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास होटल जगदम्बा की घटना।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, "... जिस हिंदुस्तान में हम पले-बढ़े हैं जिसमें किसी भी प्रकार भेदभाव नहीं है... हमें विभाजित करने का प्रयास हो रहा है, आज सत्ता में एक खास तरह की राजनीति है जो नफरत की राजनीति है... हमारे भगवानों का नाम लेकर नफरत फैलाई जा रही है, मैं एक हिंदू होने के नाते यह समझती हूं कि अगर आप भगवान का नाम लेकर कत्ल कर रहे हैं तो उससे बड़ा पाप कोई नहीं है..."
#WATCH भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, "... जिस हिंदुस्तान में हम पले-बढ़े हैं जिसमें किसी भी प्रकार भेदभाव नहीं है... हमें विभाजित करने का प्रयास हो रहा है, आज सत्ता में एक खास तरह की राजनीति है जो नफरत की राजनीति है... हमारे भगवानों का नाम… https://t.co/C02nyryt5o pic.twitter.com/5ajeYmYx6V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "... कांग्रेस नहीं होती तो देश को आज़ादी नहीं मिलती, कांग्रेस नहीं होती तो देश को नेतृत्व नहीं मिलता... कांग्रेस नहीं होती तो यह देश अखंड नहीं होता, ऐसी कई बातें हैं लेकिन भाजपा को यह बाते समझ नहीं आएंगी... वे(भाजपा) व्यपारियों और उद्योगपतियों का विचार करते हैं... अगर भाजपा न होती तो कई बातें होती, इस देश में दंगे नहीं होते, इस देश का रुपया मज़बूत होता, देश पर जो कर्ज़ है वह कम होता..."
#WATCH शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "... कांग्रेस नहीं होती तो देश को आज़ादी नहीं मिलती, कांग्रेस नहीं होती तो देश को नेतृत्व नहीं मिलता... कांग्रेस नहीं होती तो यह देश अखंड नहीं होता, ऐसी कई बातें हैं लेकिन भाजपा को यह बाते समझ नहीं आएंगी... वे(भाजपा) व्यपारियों और… pic.twitter.com/TKBqbrayEb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
Today Live News & Updates 17th March 2024: मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्नियाकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई। कश्मीर में बर्फ पड़ रही थी, कई लोगों ने बर्फ देखी नहीं थी। यह हमारा भारत है…आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि यह मशीन(EVM) चोर है। जब आप अपना वोट डालें, तो कागज़ की जाँच करें…जब INDIA गठबंधन की सरकार आएगी, तो यह मशीन ख़त्म हो जाएगी और चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा…”
#WATCH मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्नियाकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई। कश्मीर में बर्फ पड़ रही थी, कई लोगों ने बर्फ देखी नहीं थी। यह हमारा भारत है…आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि यह… pic.twitter.com/t0fKMKyQgg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
Today Live News & Updates 17th March 2024 : एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। कई दिनों से काफी सुर्खियों मे चल रहे एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन होगा। बताया जा रहा है कि रेव पार्टी मामले में उसको हिरासत में लिया गया है। इससे पहले एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया।
नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार किया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा: DCP नोएडा विद्या सागर मिश्रा
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(फ़ाइल तस्वीर) pic.twitter.com/Fqv1mMhzzi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
रायपुर- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की PC शुरू हो गई है।
11 लोकसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो चुकी है ,
सभी लोकसभा रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिए है ,
बस्तर में प्रथम चरण में 19 अप्रेल को चुनाव होगा ,
8 लोकसभा में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है ,
19 हजार 905 सेवा मतदाता है ,
5 लाख मतदाता फस्ट टाइम वोट डालेंगे ,
मतदाता पंजीयन का काम लगातार जारी रहेगी ,
विधानसभा के बाद 1 लाख 20 हजार मतदाता लोकसभा ने बढ़े है ,
24229 मतदान केंद्र है ,
Today Live News & Updates 17th March 2024 : रायपुर: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की जाएगी। (ECI announces Lok Sabha election 2024 schedule) मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले इस प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करेंगी। वही इस पत्रकार वार्ता में बड़ी संख्या में प्रेस से जुड़े लोग मौजूद होंगे।
मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम राहुल गांधी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पूरे देश में यात्रा की...और एक संदेश देने का काम किया है जो आज के दौर में बहुत जरूरी है। आज एक तरफ जहां नफरत फैलाई जा रही है, जहां संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है...वहां राहुल गांधी ने सभी लोगों को जोड़ने के लिए, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए, नफरत को हराने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं..."
मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्नियाकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई। कश्मीर में बर्फ पड़ रही थी, कई लोगों ने बर्फ देखी नहीं थी। यह हमारा भारत है...आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि यह मशीन(EVM) चोर है। जब आप अपना वोट डालें, तो कागज़ की जाँच करें...जब INDIA गठबंधन की सरकार आएगी, तो यह मशीन ख़त्म हो जाएगी और चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा..."
मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा, "भारत को अब एकता की आवश्यकता है...पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 काम किए हैं- पहला 19 विदेश यात्राएं और दूसरा फेक प्रोपेगेंडा...हमें अब इसे रोकना होगा...यह हमारा एजेंडा है..."
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "2021 से, IT, ED और CBI इस पर हैं, वे सभी स्थानों पर गए हैं और सभी को मेरा नाम लेने की धमकी दी है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके...तब छत्तीसगढ़ सरकार जांच कर रही थी लेकिन ED ने हस्तक्षेप किया...अगर मैं कमजोर होता तो सभी एजेंसियां मेरे पीछे नहीं आतीं। सभी केंद्रीय एजेंसियां छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य में सबसे ज्यादा छापेमारी कर रही हैं...मुझे समझ नहीं आता कि वे डरे हुए क्यों हैं?"
पालनाडू, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "NDA में हम सबको साथ लेकर चलते हैं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसका एक ही एजेंडा है गठबंधन के लोगों को यूज एंड थ्रो करना। आज कांग्रेस के लोगों को भले ही मजबूरी में INDI गठबंधन बनाना हो लेकिन इनकी सोच वहीं है। लेफ्ट और कांग्रेस केरल में एक दूसरे को क्या कहते हैं। बंगाल में TMC और लेफ्ट एक दूसरे के लिए क्या-क्या बोलते हैं। पंजाब में कांग्रेस और AAP एक दूसरे के लिए कैसी भाषा बोलते हैं। जो लोग चुनाव से पहले अपने फायदे के लिए ऐसे लड़ते हों वो चुनाव के बाद क्या करेंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।"
पालनाडू, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार के पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आंध्र प्रदेश में, एनडीए सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत लगभग 10 लाख घर दिए हैं। यहां पालनाडु में गरीबों के लिए करीब 5 हजार पक्के घर बनाए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश में करीब एक करोड़ परिवारों को नल कनेक्शन मिल चुका है...."
पालनाडू, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल ही देश में चुनाव का बिगुल बजा है और आज मैं आप सबके बीच हूं। यहां मुझे ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का आशीर्वाद मिल रहा है। त्रिदेवों के इस आशीर्वाद से हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश और भी बड़े निर्णय लेगा। ये संयोग है कि इस बार चुनावों के परिणाम 4 जून को आने वाले हैं। पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार।"
मुंबई, महाराष्ट्र: आगामी लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "चुनावों की घोषणा हो चुकी है और पूरे देश में लोकतंत्र के इस पर्व को लोग बड़े उत्साह से देख रहे हैं...आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा संपन्न हो गई है..."
मुंबई: शिवाजी पार्क में INDIA गठबंधन की मेगा रैली पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज का दिन शिवसैनिकों के लिए काला दिन है...क्योंकि शिवाजी पार्क से बाला साहेब ठाकरे जी ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया था। उसी पार्क में यह रैली हो रही है और वीर सावरकर के खिलाफ आरोप लगाने वाले इसमें शामिल हो रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है...आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी..."
#WATCH मुंबई: शिवाजी पार्क में INDIA गठबंधन की मेगा रैली पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज का दिन शिवसैनिकों के लिए काला दिन है...क्योंकि शिवाजी पार्क से बाला साहेब ठाकरे जी ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया था। उसी पार्क में यह रैली हो रही है और वीर सावरकर के… pic.twitter.com/YCAXJ8uMdr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
इंदौर: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी का बयान
अंतर सिंह दरबार के आने से विधायक उषा दीदी हुई नाराज
दो दिन पहले महू से कांग्रेस नेता अंतर सिंह दरबार हुए बीजेपी में शामिल
भाजपा विधायक उषा ठाकुर भी थी इस दौरान मंच पर मौजुद
धार लोक सभा सीट को लेकर बोले विजयवर्गीय आधी कांग्रेस तो आ गई
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा महू के कांग्रेस नेता रामकिशोर शुक्ला मिले थे बीजेपी में आने कह रहे थे ,
भाजपा कार्यालय पर हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कैलाश विजयवर्गी ने दिया बयान
सुकमा-
नक्सलियों ने ठेकेदारों को दी चेतावनी
सड़क, पुल-पुलिया,कैम्प,थाना निर्माण करने वाले ठेकेदारों को दी चेतावनी
ठेकेदारों को मौत की सजा देने की नक्सलियों ने लिखी बात
नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविज़न कमेटी ने जारी किया चेतावनी पत्र
स्थानीय लोगों को भी दी चेतावनी
अपनी गाड़िया सड़क,पुल पुलिया जैसे कार्यों में ना लगाने की चेतावनी दी
टीकमगढ़
पुलिस ने किया लूट मामले का खुलासा
बाइक सवार 2 लोगों से की गई थी लूट
दो दिन पहले बम्होरी कला थाना क्षेत्र में की थी लूट
3 आरोपियों ने लूटा था कट्टे अड़ाकर नकदी और मोबाइल फोन
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान बरामद
एसपी रोहित काशवानी ने किया खुलासा
एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन होगा। बताया जा रहा है कि रेव पार्टी मामले में उसको हिरासत में लिया गया है। इससे पहले एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया।
पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
#WATCH | Former Congress leader and MLA from Badrinath assembly, Rajendra Bhandari joins BJP in the presence of Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and Union Minister Piyush Goyal, in Delhi. pic.twitter.com/OaBMmP657Z
— ANI (@ANI) March 17, 2024
हैदराबाद: कांग्रेस के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी का कहना है, ''तेलंगाना में 3 महीने पहले विधानसभा चुनाव हुआ था, उस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि उनके आते ही 6 गारंटी का कार्यान्वयन 100 दिनों में शुरू हो जाएगा.'' बिजली। गारंटी पर कोई अमल नहीं, 100 दिन हो गए....हर महिला को 2500 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा, वो गारंटी भी नहीं दी....तेलंगाना पोस्ट में कोई बदलाव नहीं कांग्रेस पार्टी की सरकार गठन..."
#WATCH | Hyderabad: On Congress-led Telangana government, Union Minister G Kishan Reddy says, "In Telangana, Assembly election took place 3 months ago, in that poll, Congress party mentioned that the implementation of 6 guarantees will commence in 100 days once they come to… pic.twitter.com/mvPoDYxuBr
— ANI (@ANI) March 17, 2024
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात यूनिवर्सिटी की कुलपति नीरजा अरुण गुप्ता ने कहा, ''कल रात करीब 10.30 बजे जहां कुछ विदेशी छात्र रहते हैं वहां पर यह घटना घटी है। हमारे यहां करीब 300 छात्र पढ़ते हैं। उनमें से 75 छात्र जोकि ए ब्लॉक में रहते हैं, जो विदेशी छात्रों को समर्पित है। यहां दो गुटों… https://t.co/KoySxfJZ8e pic.twitter.com/jYH2MAnTKE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
भुवनेश्वर: ओडिशा के सीएम और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिए जाने पर बीजेडी सांसद मुजीबुल्ला खान कहते हैं, "ओडिशा में फिर से चार चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं... हमारा मानना है कि नवीन पटनायक ही सीएम बनेंगे।" छठी बार...कल सीएम नवीन पटनायक ने अलग-अलग जिलों के हमारे पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई। पर्यवेक्षकों ने अलग-अलग जिलों में पार्टी की स्थिति के बारे में आंकड़े और जानकारी दी है। अब, पार्टी अध्यक्ष पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देंगे...''
#WATCH | Bhubaneswar: On Odisha CM and BJD president Naveen Patnaik finalising the party candidates, BJD MP Muzibulla Khan says, "In Odisha, the elections are again going to be held in four phases... We believe that Naveen Patnaik will become the CM for the 6th time... Yesterday,… pic.twitter.com/ZAV2K879BP
— ANI (@ANI) March 17, 2024
भिलाई
भिलाई में कांग्रेस को बड़ा झटका
सैकड़ो कांग्रेसी थामेंगे बीजेपी का दामन
सांसद और लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में भाजपा में प्रवेश
निजी कार्यक्रम में संगठन की बैठक के बीच कांग्रेसियों के बीजेपी प्रवेश की तैयारी पूरी
जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में हो रहा कार्यक्रम
मुंबई: BMC कार्यकर्ताओं ने मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत करने वाले बैनर और होर्डिंग्स हटाए। वीडियो कुर्ला पश्चिम के एलबीएस मार्ग से है। कल चुनाव आयोग ने देश में आम चुनावों की घोषणा की है। चुनाव की घोषणा के बाद तय समय के अंदर राजनीतिक बैनर हटाने होते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा जारी किए गए 9वें समन पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के पास अब सम्मान नहीं, सिर्फ सम्मन है… ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया है..."
भोपाल
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते भोपाल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.....
फ्लैग मार्च सेंट्रल लाइब्रेरी से शुरू होकर पुराने भोपाल शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ लाल परेड पर समाप्त हुआ...
फ्लैग मार्च में अर्ध सैनिक बल, जिला बल एवं सेंट्रल फोर्स सहित महिला पुलिस बल भी शामिल हुआ...
फ्लैग मार्च में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र भी हुए शामिल...
कांग्रेस के महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "... नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय... इन पांच न्याय को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रत्येक न्याय के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटियां दी है... 2024 के चुनाव में हम पांच साल के लिए जनादेश मांग रहे हैं..."
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की PC
150 मतदान केंद्र को शिफ्ट किया जाएगा ,
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्याशी को 3 दिन पहले अपना पूरा निर्धारित कार्यक्रम बताना होगा ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके ,
1800 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्र है
518 मतदान केंद्र नेटवर्क एरिया से बाहर और पहुंचहीन है
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की PC शुरू
11 लोकसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो चुकी है ,
सभी लोकसभा रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिए है ,
बस्तर में प्रथम चरण में 19 अप्रेल को चुनाव होगा ,
8 लोकसभा में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है ,
19 हजार 905 सेवा मतदाता है ,
5 लाख मतदाता फस्ट टाइम वोट डालेंगे ,
मतदाता पंजीयन का काम लगातार जारी रहेगी ,
विधानसभा के बाद 1 लाख 20 हजार मतदाता लोकसभा ने बढ़े है ,
24229 मतदान केंद्र है ,
दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "चौंकाने वाला लेकिन यह अपेक्षित है। जम्मू-कश्मीर में कोई चुनाव नहीं कराएंगे और इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक 'डिस्ट्रिक्ट हिल स्टेटस' चाहते हैं और वे वह भी नहीं दे रहे हैं।"
#WATCH दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "चौंकाने वाला लेकिन यह अपेक्षित है। जम्मू-कश्मीर में कोई चुनाव नहीं कराएंगे और इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक 'डिस्ट्रिक्ट हिल स्टेटस'… pic.twitter.com/ThBKwbUvdJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
कांग्रेस ने 2014 से अब तक 50 चुनाव हार हैं। कई मुख्यमंत्रियों ने पार्टी छोड़ दी है। चुनाव लड़ने वालों का टोटा पड़ा है। 2014 से 2020 तक हेमंत बिस्वा सरमा, जयंती नीराजन,रीता बहुगुणा जोशी,सिंधिया,प्रियंका चतुर्वेदी जैसे ना जाने कितने लोगों ने पार्टी छोड़ दी।
तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने कहा, "... चुनावों की घोषणा हो चुकी है, यह चुनाव क्यों ज़रूरी हैं?... क्या हम किसी एक पार्टी, एक नेता, एक भाषा, एक धर्म, एक वस्त्र और एक ही प्रकार के खानपान के साथ रह सकते हैं? या हम एक बहु सांस्कृतिक,
बहु आस्था और एक विविध लोकतंत्र के अधीन रहेंगे?... आप इसे ध्यान में रखते हुए मतदान करें..."
#WATCH तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने कहा, "... चुनावों की घोषणा हो चुकी है, यह चुनाव क्यों ज़रूरी हैं?... क्या हम किसी एक पार्टी, एक नेता, एक भाषा, एक धर्म, एक वस्त्र और एक ही प्रकार के खानपान के साथ रह सकते हैं? या हम एक बहु सांस्कृतिक,
बहु आस्था और एक विविध लोकतंत्र के… pic.twitter.com/Yvpf1By42Q— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और SBSP के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी है कि अगर आप संतुष्ट नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाइए। उनको पढ़ना चाहिए, उसमें साफ-साफ लिखा है कि जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से लंबे समय से भारत में आए हैं वे भारत की नागरिकता चाहते हैं...कानून इनको नागरिकता देने का है ना कि छीनने का है..."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और SBSP के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी है कि अगर आप संतुष्ट नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाइए। उनको पढ़ना चाहिए, उसमें साफ-साफ लिखा है कि जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से लंबे समय से भारत में आए हैं… pic.twitter.com/XhCa9sP0Db
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
खरगोन- भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज दोपहर करेंगे शुभारंभ। राधा वल्लभ मार्केट में होगा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ। लोकसभा प्रभारी सुभाष कोठारी,बीजेपी उम्मीदवार। वर्तमान सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी रहेंगे मौजूद
MP कांग्रेस की स्क्रीनिंग की निर्णायक बैठक शुरू। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी,प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह बैठक में मौजूद। वर्चुअल बैठक में सिंगल नाम तय कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी। दिग्गजों को चुनाव लड़ाने पर हो रही चर्चा। दिग्विजय।सिंह,कमलनाथ,अरुण यादव,जीतू पटवारी के चुनाव लड़ाने पर चर्चा। आज तय हो जाएंगे 18 नाम,अगले 48 घन्टे में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम हो जाएगा ऐलान।
इंदौर :कोचिंग टीचर ने किया दसवीं क्लास की नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म। छात्र को देता था धमकी भाई और पिता को कर दूंगा ख़त्म। डरा धमका कर छात्रा से 6 महीने से बना रहा था शारीरिक संबंध। पुलिस की भर्ती की तैयारी भी कर रहा था आरोपी। परिवार सहित थाने पहुंचकर नाबालिक छात्रा ने की शिकायत। आरोपी आकाश उपाध्याय को पुलिस ने किया गिरफ्तार। खजराना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा 9वां समन जारी होने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "शराब नीति के घोटाले में एजेंसी लगातार अपना काम कर रही है। जिस प्रकार से कड़ियां जुड़ रही हैं... मामले में के. कविता को भी गिरफ़्तार किया गया है... जांच एजेंसी सूक्ष्मता से अपना कार्य कर रही है।"
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा 9वां समन जारी होने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "शराब नीति के घोटाले में एजेंसी लगातार अपना काम कर रही है। जिस प्रकार से कड़ियां जुड़ रही हैं... मामले में के. कविता को भी गिरफ़्तार किया गया है... जांच… pic.twitter.com/6f59eVMXJw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज INDIA गठबंधन की शिवाजी पार्क में एक बड़ी रैली होने वाली है। चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। न्याय यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है, राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक देश के सभी जाति के लोगों को न्याय नहीं दिला सकेंगे तब यह लड़ाई जारी रहेगी..."
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज INDIA गठबंधन की शिवाजी पार्क में एक बड़ी रैली होने वाली है। चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। न्याय यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है, राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक देश के सभी जाति के लोगों को न्याय नहीं दिला सकेंगे… pic.twitter.com/xrwsCR9c7O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
मुंबई: कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा ने बताया, "...ये INDIA गठबंधन की रैली है जिसमें INDIA गठबंधन के सभी पार्टी के नेता, जहां-जहां INDIA गठबंधन की सरकारें हैं वहां के मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। यहां से INDIA गठबंधन का एक चुनावी बिगुल बजेगा। कल चुनावों की घोषणा हुई है...कांग्रेस पार्टी ने 25 घोषणाएं की है जिसे हम आगे जाकर अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे..."
#WATCH मुंबई: कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा ने बताया, "...ये INDIA गठबंधन की रैली है जिसमें INDIA गठबंधन के सभी पार्टी के नेता, जहां-जहां INDIA गठबंधन की सरकारें हैं वहां के मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। यहां से INDIA गठबंधन का एक चुनावी बिगुल बजेगा। कल… pic.twitter.com/gHs7IiV6eD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
इंदौर- ज्ञान गंगा स्कूल संचालक के पालतू बंदर से लोग परेशान। पालतू बंदर ने युवक को काटा। बंदर के मालिक पर केस दर्ज। घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती। पालतू बंदर की वन विभाग को भी की है शिकायत। बाणगंगा थाना क्षेत्र के भावना नगर की घटना
भोपाल- फ्लैग मार्च- लोकसभा चुनाव को लेकर पुराने भोपाल में पुलिस का फ्लैग मार्च। सेंट्रल लायब्रेरी से अर्ध सैनिक बल, जिला बल एवं सेंट्रल फोर्स के साथ पुराने शहर में व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा, जिसमें वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित रहेंगे। सभी मीडिया साथी सादर आमंत्रित हैं।
पूणे, महाराष्ट्र: NCP(SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "हमने पूणे में एकजुट होकर काम किया है... मेरे काम करने का तरीका आपने देखा है...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा 9वां समन जारी होने पर सुप्रिया सुले ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस प्रकार की प्रतिशोध की राजनीति ने भारत पर कब्ज़ा कर लिया है। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि यह स्वतंत्र लोकतंत्र नहीं है..."
#WATCH पूणे, महाराष्ट्र: NCP(SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "हमने पूणे में एकजुट होकर काम किया है... मेरे काम करने का तरीका आपने देखा है...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा 9वां समन जारी होने पर सुप्रिया सुले ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस प्रकार की… pic.twitter.com/k4zrHZnazM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "... दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में कोई नहीं जानता... ये समन इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पाएंगे... अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए एक बैकअप प्लान की शुरूआत की जा रही है..."
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "... दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में कोई नहीं जानता... ये समन इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर… pic.twitter.com/IpYGaME1Cu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
पणजी, उत्तर गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मनोहर पर्रिकर स्मृति स्थल पर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH पणजी, उत्तर गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मनोहर पर्रिकर स्मृति स्थल पर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/030rFTymId
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/To0nTIf1GM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
पुणे- होटल में खाना खा रहे युवक की बेरहमी से हत्या। पहले गोली मारी फिर धारदार हथियार से काट डाला। घटना का CCTV आया सामने। 5 से 6 लोगों ने युवक को मौत के घाट उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश जारी। पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास होटल जगदम्बा की घटना।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, "... जिस हिंदुस्तान में हम पले-बढ़े हैं जिसमें किसी भी प्रकार भेदभाव नहीं है... हमें विभाजित करने का प्रयास हो रहा है, आज सत्ता में एक खास तरह की राजनीति है जो नफरत की राजनीति है... हमारे भगवानों का नाम लेकर नफरत फैलाई जा रही है, मैं एक हिंदू होने के नाते यह समझती हूं कि अगर आप भगवान का नाम लेकर कत्ल कर रहे हैं तो उससे बड़ा पाप कोई नहीं है..."
#WATCH भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, "... जिस हिंदुस्तान में हम पले-बढ़े हैं जिसमें किसी भी प्रकार भेदभाव नहीं है... हमें विभाजित करने का प्रयास हो रहा है, आज सत्ता में एक खास तरह की राजनीति है जो नफरत की राजनीति है... हमारे भगवानों का नाम… https://t.co/C02nyryt5o pic.twitter.com/5ajeYmYx6V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "... कांग्रेस नहीं होती तो देश को आज़ादी नहीं मिलती, कांग्रेस नहीं होती तो देश को नेतृत्व नहीं मिलता... कांग्रेस नहीं होती तो यह देश अखंड नहीं होता, ऐसी कई बातें हैं लेकिन भाजपा को यह बाते समझ नहीं आएंगी... वे(भाजपा) व्यपारियों और उद्योगपतियों का विचार करते हैं... अगर भाजपा न होती तो कई बातें होती, इस देश में दंगे नहीं होते, इस देश का रुपया मज़बूत होता, देश पर जो कर्ज़ है वह कम होता..."
#WATCH शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "... कांग्रेस नहीं होती तो देश को आज़ादी नहीं मिलती, कांग्रेस नहीं होती तो देश को नेतृत्व नहीं मिलता... कांग्रेस नहीं होती तो यह देश अखंड नहीं होता, ऐसी कई बातें हैं लेकिन भाजपा को यह बाते समझ नहीं आएंगी... वे(भाजपा) व्यपारियों और… pic.twitter.com/TKBqbrayEb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024