Rajasthan Assembly Election 2023
CM Ashok Gehlot’s big statement regarding vote : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को सवाल उठाया कि ‘यह कहां लिखा है कि जो भाजपा को वोट देगा वह हिंदू होगा।’ इसके साथ ही गहलोत ने युवाओं से अपील की कि वे तय करें कि उन्हें ‘विकास एवं विजन’ चाहिए या सिर्फ लोगों को भड़काने वाले मुद्दे। गहलोत नाथद्वारा (राजसमंद) में हल्दीघाटी युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
read more : दर्दनाक सड़क हादसा! खत्म हो गया पुलिस इंस्पेक्टर का परिवार
CM Ashok Gehlot’s big statement regarding vote : राज्य में सरकारें बदलने पर, भाजपा द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कई योजनाएं बंद करने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘मैं नौजवानों से कहना चाहूंगा …आप तय कर लीजिए आपको विकास चाहिए, आपको विजन चाहिए या…।’ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘आप लोगों को भड़काने के लिए कोई न कोई मुद्दा लेकर आ जाते हैं, धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर… सब हिंदू हैं… हम हिंदू नहीं हैं क्या । यह कहां लिखा है कि भाजपा को वोट देगा वह हिंदू होगा? यह कहां लिखा हुआ है?’
उन्होंने कहा, ‘भाजपा को वोट देंगे तो वह हमें प्रमाणपत्र देंगे कि आप हिंदू हो? वोट नहीं देंगे भाजपा को (तो)?… लोकतंत्र में कोई भाजपा को वोट देते हैं, कोई नहीं देते … कोई कांग्रेस को वोट देते हैं कोई नहीं भी देते। तो जो कांग्रेस को वोट नहीं देते उन्हें क्या कहेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘ यह समझ से परे है कि वोट उन (भाजपा) को दो तो उन्हें लगता है कि हम हिंदू हैं, (उनको) वोट नहीं देने वाले हिंदू नहीं है यह परिभाषा कहां से लेकर आए ये, यह देशहित में नहीं है।” गहलोत ने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि ज्ञान ही ताकत है। उन्होंने कहा कि आज आईटी में राजस्थान देश में पहले पायदान पर है, हम इतना आगे बढ़ चुके हैं।